"दम है...तो आतंकवादियों के सिर...” FIR दर्ज होने के बाद नेहा सिंह राठौर ने सरकार को दी खुली चुनौती!

Neha Singh Rathore on Kashmir Terror Attack: नेहा सिंह राठौर ने पहलगाम हमले और बिहार चुनाव को लेकर केंद्र सरकार पर सोशल मीडिया के जरिए कई वीडियो पोस्ट करते हुए तीखा हमला बोला है. इन्हीं में से उनका एक वीडियो पाकिस्तान के एक हैंडल ने शेयर कर दिया. अब मामले को लेकर उनके खिलाफ लखनऊ में FIR दर्ज की गई है. वहीं इसे लेकर नेहा ने बीजेपी आईटी सेल पर निशाना साधा है.

NewsTak

News Tak Desk

28 Apr 2025 (अपडेटेड: 28 Apr 2025, 12:38 PM)

follow google news

Neha Singh Rathore PM Modi: पहलगाम हमले के बाद फेमस फोक सिंगर नेहा सिंह राठौर एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं. दरअसल, उन्होंने एक वीडियो जारी कर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है, जो कथित तौर पर एक पाकिस्तानी हैंडल ‘PTI प्रमोशन’ द्वारा शेयर किया गया. जिसके बाद अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद उनके खिलाफ लखनऊ में FIR दर्ज कर ली गई है. इसके जवाब में उन्होंने कई वीडियो पोस्ट किए हैं. 

Read more!

पाकिस्तानी एक्स हैंडल ने शेयर किया वीडियो 

पाकिस्तानी हैंडल 'PTI प्रमोशन' ने नेहा के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- "इस भारतीय लड़की ने बेलगाम हमलों के पीछे की सच्चाई और कारण का खुलासा किया है. उसने कहा कि मोदी सरकार बिहार चुनाव में वोट हासिल करने के लिए हमलों का इस्तेमाल करेगी."

नेहा सिंह राठौर वीडियो में क्या कहा?

बता दें कि नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉम एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया था.उन्होंने वीडियो में बेहद तल्ख लहजे में केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही पहलगाम हमले और बिहार चुनाव का भी जिक्र भी किया है. उन्होंने कहा,“एक फोन कॉल से दूसरे देशों की वार रुकवाने वाले अपने ही देश में आतंकवादी हमला नहीं रोक पाए.

मुझसे लोग कह रहे हैं कि ऐसी बातों पर राजनीति और सवाल मत करो, तो मैं पूछती हूँ, किस बात पर सवाल करूँ?” उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे अहम मुद्दों पर सवाल उठाना अब ‘आउट ऑफ फैशन’ माना जाता है. बेरोजगारी पर सवाल पूछो तो जवाब में “पकोड़ा तलने की सलाह” मिलती है.

उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी की सरकार में आतंकी हमले हो रहे हैं और नागरिक मारे जा रहे हैं, तो सवाल क्या सवाल  मोहम्मद अली जिन्ना और नेहरू जी से पूछे जाए ? नेता पहलगाम आतंकी हमले के बाद वोट मांगेंगे और उनके अंधभक्त इसे ‘मास्टर स्ट्रोक’ कहकर समर्थन करेंगे.”

यहां देखें वीडियो:

FIR में क्या लगाए आरोप? 

नेहा सिंह राठौर के इस पोस्ट को लेकर लखनऊ के हज़रतगंज थाने में उनके खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई है. जानकारी के अनुसार FIR अभय प्रताप सिंह उर्फ़ अभय सिंह निर्भीक नाम के व्यक्ति ने दर्ज कराई है. इस FIR में आरोप लगाए गए हैं कि नेहा सिंह राठौर ने अपने एक्स  हैंडल @NehaSinghRathore से कई आपत्तिजनक पोस्ट किए. इसमें देश की एकता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है.

साथ ही, धर्म और जाति के नाम पर एक समुदाय के खिलाफ दूसरों को अपराध के लिए उकसाने कोशिश की गई है. इसके अलावा, यह आरोप है कि राठौर पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों पर सवाल उठाकर समाज में अशांति फैलाने का काम कर रही हैं.

FIR में यह भी आरोप लगाया गया है कि नेहा के ट्वीट्स पाकिस्तान में शेयर किए जा रहा हैं और भारत के खिलाफ इनका इस्तेमाल किया जा रहा है. अब इस मामले पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

जवाब में नेहा ने फिर किया वीडियो पोस्ट 

नेहा सिंह राठौर के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. मामले ने तूल पकड़ने के बाद नेहा ने एक और वीडियो जारी किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि "पूरी भाजपा के नेताओं के जितने बच्चे फ़ौज में होंगे… उससे ज़्यादा तो मेरे अपने परिवार के लोग सेना में अपनी जान दांव पर लगा चुके हैं, लेकिन आज भाजपा का आईटी सेल मुझे देशद्रोही कह रहा है, क्योंकि मैं बिना डरे सवाल पूछती हूं.  प्रधानमंत्री से सवाल पूछना देशद्रोह है क्या?"

यहां देखें वीडियो: 

सरकार असली मुद्दे से ध्यान भटका रही है- नेहा 

एक और वीडियो में नेहा ने सरकार से पूछते हुए कहा, "पहलगाम हमले के जवाब में अब तक सरकार ने क्या किया है? मेरे ऊपर FIR ? अरे दम है तो जाइये…आतंकवादियों के सिर लेकर आइये! सरकार मेरे ऊपर FIR करवाकर असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है…क्या ये बात समझना इतना मुश्किल है?

यहां देखें वीडियो: 

ये भी पढ़िए: Pahalgam Attack के बाद राहुल गांधी और संघ प्रमुख मोहन भागवत के मिले सुर से सुर?

    follow google newsfollow whatsapp