निक्की भाटी केस में नया खुलासा! अस्पताल के मेमो में मौत की वजह बताई कुछ और लेकिन पुलिस को नहीं मिला सबूत

Nikki Bhati Case: यूपी के चर्चित निक्की भाटी केस में नया मोड़ आ गया है. मामले में कहा जा रहा था कि दहेज की वजह से निक्की को जलाया गया है, लेकिन FIR में इसका जिक्र नहीं है. वहीं अस्पताल से पुलिस को मिले मेमो में भी घर में गैस सिलेंडर के फटने का जिक्र है.

Nikki Bhati Case
Nikki Bhati Case

न्यूज तक

• 03:17 PM • 26 Aug 2025

follow google news

Nikki Bhati Case: देशभर में यूपी के निक्की भाटी केस की चर्चा है. इस मामले अब तक पुलिस अब तक निक्की के पति समेत चार लोगों को अरेस्ट कर चुकी है. इस केस में हत्या को लेकर दहेज का जो दावा किया जा रहा था FIR की में इस जिक्र नहीं किया गया है. इस मामले में FIR के बाद अब फोर्टिस अस्पताल की मेमो कॉपी  भी सामने आई है. मेमो में निक्की की माैत की वजह को कुछ और ही बताया गया है. यहां पढ़ें FIR की कॉपी 

Read more!

मेमो में क्या लिखा है?

दरअसल, अस्पताल के मेमो में लिखा हुआ है 'घर में गैस सिलेंडर फटने से मरीज बुरी तरह से जल गया.' लेकिन जब पुलिस मामले की जांच के लिए निक्की के घर पहुंची तो वहां इस तरह का काेई सबूत नही मिला. अस्पताल से मिले इस मेमो में देवेंद्र नामक के एक व्यक्ति ने साइन किए हुए है. ऐसे में अब पुलिस ये पता लगा रही है कि हॉस्पिटल को गैस सिलेंडर के फटने की जानकारी किसने दी? इसके साथ ही मामले में अब पुलिस हॉस्पिटल के डॉक्टरों का बयान भी दर्ज करेगी.

कौन है हॉस्पिटल ले जाने वाल देवेंद्र?

बताया जा रहा कि देवेंद्र, विपिन ( निक्की का पति) के ताऊ का बेटा है. देवेंद्र विपिन के पड़ोस में ही रहता है. देवेंद्र के अनुसार, घटना के समय विपिन के पिता और वो यानी दोनों की अपनी-अपनी दुकान पर थे. उसने बताया कि इस समय लाइट नहीं थी. देवेंद्र ने कहा कि उस वक्त विपिन भी वही पर मौजूद था. इस बीच जब अचानक तेज अवाज आई तो विपिन दौड़कर घर की तरफ गया.

ये भी पढ़ें: निक्की भाटी केस में बहन कंचन का नया वीडियो आया सामने, 'बताया आखिर क्यों सालों तक चुप रही निक्की

देवेंद्र के अनुसार, विपिन ने बताया कि 'भाई निक्की ने आग लगा ली है'. देवेंद्र ने बताया कि जब तक मैं  घर के अंदर पहुंचा था तब तक कुछ लोग घर में आ गए थे और उसके पहुंचने तक आग बुझ चुकी थी. इसके बाद तुरंत निक्की को फोर्टिस हॉस्पिटल लेकर जाया गया. इस दौरान गाड़ी में विपिन के माता-पिता और देवेंद्र मौजूद था.

क्या होता है मेमो?

आपको बता दें कि मेमो एक ऑफिशियल डॉक्यूमेंट होता है, जिसे अस्पताल जारी करता है. इसमें मरीज की स्थिति और घटना से जुड़ी जानकारी दर्ज होती है. खासकर तब जब मामला किसी अपराध, दुर्घटना या हिंसा से जुड़ा हो. इसे पुलिस को इसलिए दिया जाता है जिससे की घटना रिकॉर्ड में आ सके और उसकी जांच की जा सके.

ये भी पढ़ें: 'बेटी के लिए खोला था ब्यूटी पार्लर, दामाद चुराने लगा था रुपये'...निक्की के पिता ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

    follow google news