उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक हैरान करने वाली प्रेम कहानी सामने आई है. यहां दो फुफेरी और ममेरी बहनों ने परिवार और समाज की परवाह किए बिना ही जीवनभर एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला किया है. लगभग डेढ़ साल पहले शुरू हुआ ये रिश्ता परिवार के विरोध के बाद भी जारी रहा. इस बीच 26 फरवरी को दोनों घर से भाग गईं.
ADVERTISEMENT
दोनों बहनों की पहचान निकिता और दीपांशी के रूप में हुई है. इस बीच निकिता के पिता ने अपहरण की शिकायत दर्ज करा दी. मामले में जब दाेनों बहनें पुलिस स्टेशन पहुंची तो सभी के होश उड़ गए. दोनों में से एक ने दुल्हन की तरह सिंदूर लगाया हुआ था तो दूसरी ने पैंट-शर्ट पहनी हुई थी.
किराए के मकान में रह थीं दाेनों
दसअसल, घर से फरार होने के बाद दोनों गाजियाबाद में एक किराए के मकान में रह थीं. इस दौरान वो प्राइवेट फैक्ट्री में काम करने लगी थीं, जिससे अपनी नई जिंदगी की शुरूआत कर सके. लेकिन इस बीच निकिता के पिता ने IGRS पोर्टल पर शिकायत कर दी. इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी का अपहरण हो गया है.
मांग में सिंदूर और पैंट-शर्ट पहनकर पहुंचे थाने
शिकायत मिलने पर पुलिस एक्टिव हुई और खोजबीच शुरू की. इस बीच दोनों से पुलिस का संपर्क हो गया. दाेनों को थाने बुलाया गया. जब दोनों बहनें थाने पहुंचीं तो पुलिसवाले उन्हें देखकर हैरान रह गए. निकिता ने दुल्हन की तरह मांग में सिंदूर लगाया हुआ था जबकि दीपांशी पैंट-शर्ट पहने हुए थी.
दोनों ने शादी करने का किया दावा
पुलिस ने पूछताछ की तो निकिता ने बताया कि दाेनों ने 6 दिन पहले शादी कर ली है और दोनों बहुत खुश हैं. उसने कहा कि वो आगे भी साथ में रहना चाहती हैं, लेकिन निकिता ने परिवार से जान का खतरा हाेने का अंदेशा जताया. इस दौरान दीपांशी ने बताया कि उसे लड़कों कोई इंटरेस्ट नहीं है.
पुलिस ने क्या कहा
अब पुलिस ने दाेनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और उन्हें सुरक्षा में दीपांशी के घर भेज दिया है. अब ये दोनों बहनें पति-पत्नी की तरह रह रही हैं. इससे उनके परिवार वाले सदमे में हैं और परेशान हैं.
ये भी पढ़ें: रामपुर: चाची-भतीजे के बीच 5 साल से चल रहा था अफेयर, घरवालों ने विरोध किया तो युवक ने दे दी जान
ADVERTISEMENT