रामपुर: चाची-भतीजे के बीच 5 साल से चल रहा था अफेयर, घरवालों ने विरोध किया तो युवक ने दे दी जान

न्यूज तक

UP के रामपुर में एक युवक और उसकी सगी चाची के बीच पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच जब परिवार को इस बारे में पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया. इससे नाराज युवक जान दे दी. अब परिवार ने चाची पर हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

ADVERTISEMENT

पांच साल से चल रहा था अफेयर
पांच साल से चल रहा था अफेयर
social share
google news

उत्तर प्रदेश के रामपुर से रिश्तों को शर्मशार करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक युवक को अपनी सगी चाची से प्यार हो गया. इस बीच जब घर वाले को इस बारे में पता चला तो उन्होंने इस रिश्ते पर ऐतराज जताया. इससे नाराज युवक ने अपनी जान दे दी.

मृतक युवक का विजय पाल है और जिस महिला से उसका अफेयर चल रहा था वो उसकी सगी चाची है. परिवार वालों का दावा है कि दोनों के बीच बीते पांच सालों से अफेयर चल रहा था. इस बीच अब विजय के माता-पिता ने इस घटना के लिए चाची को जिम्मेदार ठहराया है.

पांच साल से चल रहा था अफेयर

विजय पाल की मां रेशमा और पिता लखपत कश्यप ने कहा कि ये प्रेम प्रसंग पिछले पांच सालों से चल रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि उसने (चाची) ने हमारे बेटे को अपने वश में कर लिया था. अब वो किसी की भी बात नहीं सुनता है और न ही समाज की परवाह करता था. परिवार ने दावा किया कि अक्सर चाची विजय को बुलाकर ले जाती थी. उन्होंने बताया कि विजय ने अपने पूरे पैसे चाची पर खर्च कर दिए थे. वो यहां तक कहता था कि मैने चाची से तीन बार शादी की है.

यह भी पढ़ें...

पिता ने बताया क्या हुआ था उस रात

वहीं विजय के मौत वाली रात के बारे में बताते हुए पिता लखपत ने कहा कि रविवार रात विजय घर आकर पीछे की तरफ बनी झोपड़ी में सो गया. वहीं, दूसरे दिन सुबह उसकी चाची पीछे वाले रास्ते से आई और विजय को अपने साथ ले गई. उन्होंने कहा कि शाम को जब दाेनों लौटे तो विजय ने जहर खा लिया था. लखपत कहते हैं कि 

"जो कुछ हुआ, भगवान जाने, लेकिन उसने मरने से पहले कहा कि यह मेरी है, जब तक वो नहीं जाएगी, मैं अस्पताल नहीं जाऊंगा."

ये पढ़ें: "पत्नी और साली को कहता था लेस्बियन"...साली ने बताई मर्चेंट नेवी ऑफिसर जीजा की हैरान करने वाली कहानी

चाची ने नहीं जताया काेई दुख :मां

रेशमा कहती हैं कि इसमें अगर हमारी गलती होती तो वह (चाची) हमारे घर पर 10 बार आती, लेकिन जब उसकी गलती थी, तब वह एक बार भी नहीं आई. उन्होंने बताया कि विजय के जान देने के बाद चाची ने काेई दुख नहीं जताया और न ही उन्हें इस बात की जानकारी दी कि उसने जहर खा लिया है.  

पुलिस की कार्रवाई और कानूनी स्थिति

वहीं, अब इस मामले में मृतक के पिता ने पुलिस थाने में धारा 302 (हत्या) के तहत तहरीर दी है. थाना मिलक खानम की प्रभारी निशा खटाना ने कहा मामले में शिकायत मिली है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. वही विजय के पिता का कहना है कि वो अब इस मामले में कड़ा एक्शन चाहते हैं. उन्होंने बताया कि उनके चार बेटों में अब तीन ही बचे हैं. उन्हें कहा कि अब डर है कि वो बाकी बेटों को भी अपने जाल में न फंसा ले.

ये भी पढ़ें:पति गया था गंगा स्नान करने...पत्नी प्रेमी के साथ बच्चा और जेवर लेकर हो गई फरार, पड़ोसियों ने बताई अफेयर की पूरी कहानी

    follow on google news