Pahalgam Attack: लखनऊ यूनिवर्सिटी की माद्री का वीडियो शेयर कर पाकिस्तानी साध रहे भारत पर निशाना

Lucknow University professor video viral in Pakistan : ABVP के छात्रों ने डॉ. माद्री काकोटी के इस बयान को देश-विरोधी करार देते हुए सड़क पर उतर गई. यूनिवर्सिटी कैंपस में भी जमकी हंगामा किया.

NewsTak

तस्वीर: न्यूज तक

News Tak Desk

28 Apr 2025 (अपडेटेड: 28 Apr 2025, 01:12 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

डॉ. माद्री काकोटी का वीडियो पाकिस्तान सोशल हैंडल कर रहे वायरल.

point

डॉ. काकोटी ने कहा- धर्म पूछकर घर पर bulldoze चलाना आतंकवाद.

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद पहले नेहा राठौड़ और अब लखनऊ यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर माद्री काकोटी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रही है. इस वीडियो को पाकिस्तान में शेयर कर भारतीयों को उसमें संबोधित किया जा रहा है. पाकिस्तान का एक सोशल हैंडल 'PTI प्रमोशन' ने इस वीडियो को शेयर कर भारत पर निशाना साधा है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'सभी भारतीयों के लिए संदेश'. 

Read more!

डॉ. माद्री काकोटी के इस बयान को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने देश विरोधी करार दिया है. एबीवीपी के छात्रों ने शनिवार को इस बयान का जमकर विरोध किया. सोशल मीडिया पर भी इस बयान पर लोग आपत्ति जता रहे हैं. अब सवाल ये है कि डॉ. माद्री काकोटी ने ऐसा क्या कह दिया कि पाकिस्तान के सोशल हैंडल्स इस वीडियो को आधार बनाकर भारत को निशाने पन ले रहे हैं? 

यह भी पढ़ें: Pahalgam terror attack update: पहलगाम हमले पर चीन ने पाकिस्तान के इस मांग का किया सपोर्ट
 

धर्म के आधार पर बुल्डोजर चलाना भी आतंकवाद 

Dr.Medusa के नाम से सोशल मीडिया पर मशहूर लखनऊ विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी ने पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से कार्रवाई पर 23 अप्रैल को सोशल  मीडिया X पर लिखा-  'धर्म पूछकर गोली मारना आतंकवाद है और धर्म पूछकर lynch करना, धर्म पूछकर नौकरी से निकालना, धर्म पूछकर घर न देना, धर्म पूछकर घर bulldoze करना, वगैरह वगैरह  भी आतंकवाद है. असली आतंकी को पहचानो.'

वीडियो में डॉ. माद्री ने क्या कहा? 

डॉक्टर माद्री का एक वीडियो पाकिस्तानी सोशल हैंडल पर वायरल है. इसमें वो कहती दिख रही हैं- ''कश्मीर के पहलगाम में कल 27 लोग मर गए. 27 भारतीय लोग मर गए और देश की मीडिया अब भी...टीआरपी बटोरने में लग गई है. उन लोगों से वाजिब सवाल नहीं पूछा जो इसके जिम्मेदार हैं. इंटेलिजेंस और इंटरर्नल सिक्योरिटी में इतनी बड़ी चूक हो गई और होम मिनिस्टर को पता तक नहीं था. सरकार इन सब चीजों की जिम्मेदार नहीं है तो सरकार करती क्या है.'' 

इस अटैक के पीछे इंटर्नल सिक्योरिटी जिम्मेदार है- डॉ. काकोटी 

वीडियो में डॉ. काकोटी आगे कहती दिख रही हैं- ''इस अटैक के पीछे मैसिव लैप्स हिंदुस्तान का इंटरनल सिक्योरिटी है. वो सिक्योरिटी जिसके जिम्मेदार भारत की सरकार है, अमित शाह हैं, डिफेंस मिनिस्टर हैं. वो सरकार जो पिछले 12 साल से चिल्लाकर कह रही है कि देश खतरे में है. तुमको खतरे से बचाने के लिए किया क्या? सवाल उनसे पूछिए जो पिछले 12 साल से सबकुछ अच्छा है का हवाला देकर इलेक्शन जीतते हैं. हमारे देश में हमारे लोगों की एकता आज के समय से ज्यादा कमजोर कभी नहीं थी.''

Pahalgam attack: BJP सांसद निशिकांत दुबे की कश्मीर में ग्रैंड पार्टी पर मचा हंगामा, लोग पूछ रहे सवाल

इस बात का फायदा आतंकी उठा रहा है- डॉ. माद्री 

डॉ. माद्री काकोटी ने आगे कहा-  ''इसबात को बिल्कुल मत भूलिए कि इसका फायदा आतंकवादी उठा रहा है. अपने अंदर के हिंदुस्तानी को और अपने अंदर के इंसान को मरने मत दीजिए. ये मत भूलिए कि आम लोगों की मौत से न आम हिंदू खुश होता है और न आम मुसलमान. इस वक्त हमे एक दूसरे की जरूरत है. नफरत की राजनीति में खुद को बलि मत बनने दीजिए.  जो 27 लोग मर गए हैं, उन्हें उनकी जी गई जिंदगियों के लिए याद कीजिए. इस सरकार से उनकी मौत की अकाउंटिबिलिटी मांगिए. उन्हें जान क्यों गंवानी पड़ी से सवाल सरकार से पूछिए. दूसरे हिंदुस्तानियों से नहीं.'' 

यह भी पढ़ें: 

नेहा सिंह राठौड़ का ये वीडियो पाकिस्तान में क्यों हो रहा शेयर, देशभक्ति पर उठे सवाल तो भड़की सिंगर
 

    follow google newsfollow whatsapp