जब तक रहेगा समोसे में आलू तेरा रहूंगा ओ मेरी सालू. बॉलीवुड का ये सॉन्ग तो आपको याद ही होगा. प्यार के सिंबल समोसे ने पति-पत्नी के बीच रार कर दिया. बवाल इतना हुआ कि पंचायत हुई. पत्नी इतनी आग बबूला थी कि भरी पंचायत में पति को पीट दिया.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक पत्नी ने अपने पति को इस लिये पीट दिया क्योंकि उसने समोसा नहीं खिलाया. इतना ही नहीं पिटाई का वीडियो भी वायरल हो गया. इस पूरे मामले में पीड़ित पति के परिजन की तरफ से बहू और बहू के घरवालों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया गया है.
क्या है पूरा मामला
पीलीभीत में पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भगवंतापुर के रहने वाले शिवम की शादी 22 मई को संगीता के साथ हुई थी. बीते 29 अगस्त की शाम को उसने पति शिवम से गरमा-गरम समोसा लाने को कहा. इधर शिवम समोसा नहीं ला पाया. उसने बताया कि उसके पैसे कहीं रास्ते में गिर गए जिसकी वजह से वो पत्नी की ये ख्वाहिश पूरी नहीं कर पाया.
समोसा नहीं लाने पर क्यों भड़की संगीता ?
जब संगीता ने शिवम के हाथ खाली देखा तो भड़क गई. उसने खाना भी नहीं खाया. इतना ही नहीं अपने घर से मौसी सरला, विमला और मौसा राम अवतार, धनीराम के अलावा अन्य रिश्तेदारों को भी बुला लिया. इन सब ने पति शिवम की बुरी तरह से पिटाई कर दी. यही नहीं शिवम के जीजा रामकरण और उनकी मां विजय कुमारी को बुरी तरह मारा-पीटा.
मामला बढ़ा तो कराई गई पंचायत
मामला बढ़ा तो गांव के लोग बीच-बचाव में आए. पूर्व प्रधान अवधेश शर्मा के घर पंचायत कराई गई. पंचायत में बातचीत के दौरान संगीता के मायके पक्ष के लोगों ने शिवम व उसके परिवार वहीं हमला कर दिया. बेल्ट से पिटाई कर दी. जिसमें शिवम के जीजा रामकरण बुरी तरह घायल हो गए. शिकायत के बाद पुलिस ने मौसी सरला, विमला, व मौसा रामावतार व धनीराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच हो रही है.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT