'पूरी रात ROOM में रूककर संबंध बनाए..गर्भवती हुई तो..', यूपी के महोबा में युवती ने खोली प्रेमी की करतूत!

NewsTak

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवती ने अपने प्रेमी और उसके परिजनों पर रेप, दहेज मांगने और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं.

ADVERTISEMENT

Mahoba
AI IMAGE
social share
google news

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवती ने अपने प्रेमी और उसके परिजनों पर रेप, दहेज मांगने और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं.

बांदा की रहने वाली पीड़िता ने महोबा की सदर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रेमी सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. 

कॉलेज में दोस्ती, फिर शुरू हुआ शोषण

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि करीब 6 साल पहले कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात सूपा गांव के रहने वाले शिवम यादव से हुई थी. दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. युवती का आरोप है कि शिवम ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बहाने उसे महोबा बुलाया. यहां शिवम और उसके दोस्त रामसिंह ने मिलकर शहर में एक किराए का कमरा दिलवाया. 

यह भी पढ़ें...

युवती का कहना है कि शिवम ने शादी का वादा करके कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान वह दो बार गर्भवती हुई, लेकिन शिवम के दोस्त रामसिंह ने जबरन दवाइयां देकर उसका गर्भपात करवाया. 

प्रेमी ने मांगा 25 लाख का दहेज

युवती ने बताया कि एक बार शिवम पूरी रात उसके कमरे में रुका और संबंध बनाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे अकेला छोड़कर फरार हो गया. जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो शिवम ने सरकारी नौकरी का हवाला देते हुए 25 लाख रुपए दहेज की मांग की. दहेज की बात सुनकर युवती ने शिवम के गांव जाकर उसके परिजनों से बात की लेकिन वहां शिवम के पिता और भाइयों ने उसे गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी.

पुलिस ने शुरू की जांच

हताश होकर युवती ने महोबा की सदर कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाया है. पुलिस ने आरोपी शिवम यादव के खिलाफ रेप और दहेज मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया है. शिवम के दोस्त रामसिंह पर गर्भपात में सहायता करने का आरोप है, जबकि शिवम के पिता और भाइयों पर गाली-गलौज और धमकी देने का केस दर्ज हुआ है. 

महोबा की अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया, "यह मामला बेहद गंभीर है. हमने जांच शुरू कर दी है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी."
 

    follow on google news