1.5 करोड़ का घोड़ा और राजसी स्वागत…राजा भैया को किसने दिया शाही तोहफा, सामने आई ये जानकारी

उत्तर प्रदेश के कुंडा विधायक राजा भैया के शाही शौक में एक और नया अध्याय जुड़ गया है. महाराष्ट्र से आए सवा करोड़ के मारवाड़ी घोड़े 'विजयराज' का प्रतापगढ़ में भव्य स्वागत हुआ. डीएनए पासपोर्ट और शानदार कद-काठी वाले इस घोड़े को देखने के लिए समर्थकों का तांता लगा हुआ है.

राजा भैया को मिला शाही तोहफा
राजा भैया को मिला शाही तोहफा

सुनील यादव

follow google news

Raja Bhaiya News:उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से बाहुबली विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उनके चर्चा का कारण है उनके अस्तबल में  महाराष्ट्र से आया घोड़ा. इस घोड़े का नाम ‘विजयराज’ रखा गया है. इसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक ये कीमती मारवाड़ी घोड़ा राजा भैया को उपहार में दिया गया है. ऐसे में अब उनके समर्थकों के बीच उत्सुकता बढ़ गई कि आखिर वो कौन है वो शख्स है जिसने राजा भैया को इतना महंगा और खास तोहफा दिया है. चलिए आपको इस खबर में बताते हैं.

Read more!

शाही अंदाज के साथ विजयराज का गृह प्रवेश

विजयराज के  कुंडा  के भदरी कोठी आने के बाद से भारी उत्साह देखा गया. महाराष्ट्र से प्रतापगढ़ पहुंचे विजयराज का स्वागत पूरी तरह से शाही अंदाज, ठाठ-बाट और वैदिक रीति-रिवाजों के साथ किया गया. यहां पर  घोड़े का स्वागत किसी उत्सव की तरह किया गया. जानकारी के मुताबिक अस्तबल में एंट्री से पहले घोड़े का विधि-विधान से पूजन हुआ. इस दौरान उसे तिलक लगाया गया, आरती उतारी गई और नारियल फोड़कर मंगल कामना की गई.

धोड़े का तीन पीढ़ियों का रिकॉर्ड

आपको बता दें कि राजा भैया को ये घोड़ा उनके एक मित्र ने उपहार में दिया है. बता दें विजयराज नामक इस घोड़े की खासियत केवल उसकी कद-काठी तक सीमित नहीं है. विजयराज अपनी वंशावली के लिए भी जाना जाता है. विजयराज के पास तीन पीढ़ियों का प्रमाणित रिकॉर्ड है जो डीएनए टेस्ट के आधार पर जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि ये विशेष नस्ल का घोड़ा मुख्य रूप से शो इवेंट्स और उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया गया है, जिसे भविष्य में राष्ट्रीय मंचों पर उतारा जा सकता है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

राजा भैया के समर्थकों के बीच इस नए मेहमान को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. जनसत्ता दल के एक्स पर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से विजयराज के स्वागत की तस्वीरें शेयर की, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस पोस्ट में उन्हाेंने लिखा, "श्रीमंत मा. श्री राजा भइया जी को उनके महाराष्ट्र राज्य के उनके एक अतिशय प्रिय साथी ने उन्हें मारवाड़ी नस्ल का अश्व " विजयराज " सप्रेम भेंट किया. आज छत्रपति शिवाजी महाराज की कर्मभूमि महाराष्ट्र से अवध की पावन भूमि बेंती पहुंचने पर इस लाजवाब अश्व का पारंपरिक पूजन के साथ राजभवन के अस्तबल में स्वागत किया गया, इस लाजवाब अश्व की सबसे विशेष बात यह है कि इसका पासपोर्ट भी विधिक रूप से बना हुआ है." उनके इस पोस्ट पर लोग घोड़े की खूबसूरती और राजा भैया के शाही शौक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं.

लग्जरी लाइफस्टाइल का शौक

आपको बता दें कि राजा भैया राजनीति के साथ ही अपनी लग्जरी जीवनशैली के लिए भी जाने जाते हैं. उनके पास पहले से ही करीब  एक दर्जन से अधिक घोड़े हैं. इनमें अरबी और सिंधी नस्ल के घोड़े शामिल हैं. इनकी कीमत 50 लाख रुपये से ज्यादा बताई जाती है. घोड़ों के अलावा उन्हें  कुत्ते, एयरक्राफ्ट, स्टीमर और महंगी गाड़ियों का भी शौक है.

ये भी पढ़ें: Charchit Chehra: कौन हैं कांग्रेस सांसद इमरान मसूद, जिनके प्रियंका गांधी को लेकर दिए बयान के बाद गरमाई राजनीति?

    follow google news