प्रयागराज: कौन है रचित मध्यान जिसने दिवाली की खरीदारी कर रहे लोगों पर चढ़ा दी जगुआर कार

प्रयागराज के धूमनगंज में दिवाली की खरीदारी के दौरान तेज रफ्तार जगुआर कार ने 6 लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 60 एक वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मामले में अब पुलिस ने कार ड्राइवर रचित मध्यान के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

Prayagraj news
Prayagraj news

पंकज श्रीवास्तव

21 Oct 2025 (अपडेटेड: 21 Oct 2025, 02:04 PM)

follow google news

Prayagraj Car Accident: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 19 अक्टूबर को दिवाली की खरीदारी के दौरान एक तेज रफ्तार जगुआर कार सड़क किनारे लगी दुकानों, ठेलों को कुचलते हुए सीधे भीड़ में जा घुसी. इस भीषण दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. दो अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं. इस मामले में अब पुलिस ने कार चला रहे रचित मध्यान के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. बता दें कि इससे पहले पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

Read more!

यह घटना प्रयागराज के धूमनगंज इलाके के राजरूपपुर क्षेत्र की है. यहां हादसे के समय सड़क पर मिठाई, लावा, गट्टा, माला और फूलों की दुकानों पर ग्राहकों खरीदारी कर रहे थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान एक जगुआर कार झलवा की तरफ से चकिया की ओर जा रही थी. इस बीच ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया और रास्ते में आने वाली मोटरसाइकिल समेत कई वाहनों को टक्कर मार दी. इसके बाद बेकाबू कार ने दुकानों को रौंदते हुए लोगों को भी कुचल दिया.

मैच हारने से पेशान था आरोपी

इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने कार चालक को पकड़ लिया और उसकी गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ कर दी. वहीं, मामले में अब पुलिस ने कार चालक रचित मध्यान के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. आरोपी रचित इलाके के एक नामी कारोबारी का बेटा और एक फेमस डॉक्टर का दामाद है. पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला है कि रचित क्रिकेट मैच हारने के बाद से काफी तनाव में था और तेज रफ्तार से कार चला रहा था. इस बीच उसने कार से नियंत्रण खो दिया और ये भयानक हादसा हो गया.

हादसे में एक की मौत 6 घायल

इस दुर्घटना में एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे में कार चालक रचित मध्यान को भी चोटें आई हैं. पुलिस ने किसी तरह भीड़ से बचाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद अब बेहतर इलाज के लिए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है.

कौन है रचित मध्यान?

हादसे को अंजाम देने वाला रचित मध्यान प्रयागराज के एक मशहूर स्वीट्स हाउस चलाने वाले बड़े करोबारी का बेटा है. साथ ही वो एक मशहूर डॉक्टर का दामाद भी है. वो खुलदाबाद थाना क्षेत्र का रहता है. रचित ने एलएलबी की पढ़ाई की है. इसके साथ ही वो क्रिकेट भी खेलता है और एक टीम का कप्तान भी है. दावा है कि हादसे के समय वो मैच खेलकर वापस लौट रहा था. इसमें मिली मिली हार के कारण वो परेशान था.

पुलिस ने क्या बताया

गाैरतलब है कि शुरुआत में पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर मिले गाड़ी के नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था. लेकिन, मृतक के परिजनों की शिकायत मिलने के बाद धूमनगंज पुलिस ने आरोपी रचित मध्यान का नाम FIR में जोड़. डीसीपी नगर मनीष संडिल्य ने बताया कि अब नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है. हादसे में दो कार, तीन दो पहिया वाहन और एक साइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई थी. लोगों के अनुसार कार की स्पीड लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटा थी.

ये भी पढ़ें: दिवाली पर बोनस कम मिला तो कर्मचारियों ने टोल का गेट खोला, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियां बिना टैक्स दिए निकलीं

    follow google news