सऊदी अरब में फंसा युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वो कहता दिख रहा है कि वो वहां ऊंट चरा रहा है. उसने गुहार लगाई है कि उसे वापस बुला लिया जाए. युवक बता रहा है कि कफील ने उसका वीजा रख लिया है और उसको आने नहीं दे रहा. उससे कड़ी धूप में रेगिस्तान मे ऊंट चरवाया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
प्रयागराज का रहने वाला है युवक
अंकित भारती उर्फ इंद्रजीत कमाने के लिए सऊदी अरब की राजधानी रियाद गया था. इंद्रजीत अब सोशल मीडिया के माध्यम से देश लौटने की अपील कर रहा है. उसने प्रधानमंत्री मोदी से भी वतन वापसी की गुहार लगाई है. इंद्रजीत हंडिया तहसील के सराय ममरेज थाना क्षेत्र के शेखपुर छतौना गांव का रहने वाला है.
इंद्रजीत ने रो-रोकर बताई आपबीती
इंद्रजीत ने रो-रोकर वीडियो बनाया है. उसका कहना है कि दूर-दूर तक यहां रेगिस्तान दिखाई दे रहा है. वह यहां अकेला पड़ गया है और बहुत ज्यादा घबरा रहा है. कफील उसे जिस काम के लिए लाया था, वह काम न देकर उसे रेगिस्तान ऊंट चराने का काम दिया गया है.
रेगिस्तान से रोते हुए शेयर किया वीडियो
इंद्रजीत ने रेगिस्तान से ही रोते हुए अपना वीडियो शेयर किया है. यह भी आरोप लगा रहा है कि वो पत्नी पिंकी और ससुर राजेश सरोज के दबाव में कमाने के लिए सऊदी अरब चला आया. इंद्रजीत बार-बार यह कह रहा है कि वह अपनी मां के पास वापस लौटना चाहता है.
दरअसल इंद्रजीत के पिता जय प्रकाश भारती मिस्त्री का काम करते हैं. दो भाइयों में इंद्रजीत बड़ा है जबकि छोटा भाई रंजीत घर पर रहता है. इंद्रजीत ने हाई स्कूल तक की पढ़ाई की है. उसकी शादी 2020 जून में कौशांबी के सराय अकिल थाना क्षेत्र के पुराना खोपा गांव की पिंकी से हुई है. उसका 3 साल का बेटा भी है.
इसी महीने सऊदी अरब गया है इंद्रजीत
इंद्रजीत इसी महीने 1 अक्टूबर को सऊदी अरब गया था. उसके जाने के बाद ही घर में बेटी का जन्म हुआ है. जानकारी के मुताबिक उसे करीब 1200 रियाल लगभग 28 हजार रुपए हर महीने वेतन देने की बात कही गई थी, लेकिन उससे तपती रेत में ऊंट चराने का काम कराया जा रहा है. इससे वो परेशान है.
घर वालों का अलग तर्क
घरवालों के मुताबिक इंद्रजीत घबरा गया है. इंद्रजीत की मां रंजू देवी के मुताबिक बेटा पहली बार विदेश गया है. वहां का माहौल नया है इसलिए परेशान हो रहा है. मां ने कहा है कि 2 साल का वीजा पूरा कर बेटा वापस लौटेगा. वहीं पत्नी पिंकी का कहना है कि हमारी रोज बात होती है. वह कभी-कभी गुस्से में अनुचित बात कर देते हैं, लेकिन मैं उन्हें समझाऊंगी की सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो ना डालें.
यहां देखें वीडियो
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT