उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां खुद को बजरंग दल का नेता बताने वाले सूरज पटेल ने थाने के भीतर घुसकर पुलिसकर्मियों को न केवल भद्दी गालियां दीं, बल्कि उन्हें खुलेआम चुनौती भी दे डाली. हालांकि, जैसे ही वीडियो वायरल हुआ और पुलिस का डंडा चलने की बारी आई, नेताजी का सारा 'भौकाल' हवा हो गया और वे गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगने लगे.
ADVERTISEMENT
"जिसकी औकात हो मार के दिखाए..."
वायरल वीडियो रामपुर के थाना कैमरी का है. वीडियो में सूरज पटेल नाम का व्यक्ति पुलिसकर्मियों पर चिल्लाते हुए कह रहा है, "जिस इंस्पेक्टर की औकात है, जिस दरोगा की औकात है, मार के देखो मुझे... पूरे थाने में आग लगा दूंगा". नेताजी यहीं नहीं रुके, उन्होंने पुलिस को जेल भेजने तक की चुनौती दे डाली.
वीडियो वायरल होते ही जमीन पर आए नेताजी
जैसे ही यह हाई वोल्टेज ड्रामा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, सूरज पटेल को अपनी गलती का अहसास हुआ. हवा में महल बनाने वाले नेताजी सीधे जमीन पर आ गए. उन्होंने एक नया वीडियो जारी कर हाथ जोड़कर माफी मांगी. उन्होंने कहा, "मैं आवेश में आ गया था, मेरे मुंह से कुछ गलत शब्द निकल गए, जिसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं. मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं थी".
पुलिस की कार्रवाई: माफी से काम नहीं चलेगा
इस मामले पर पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. पुलिस का कहना है कि थाना परिसर के अंदर अभद्र भाषा का प्रयोग करना एक गंभीर मामला है. आरोपी युवक ने भले ही माफी मांग ली हो, लेकिन उसके खिलाफ मुकदमा (FIR) दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
यहां देखें खबर का वीडियो
ADVERTISEMENT

