समाजवादी पार्टी का बड़ा एक्शन: 3 विधायकों को पार्टी से बाहर निकाला, जानें क्या है पूरा मामला

Samajwadi Party News: समाजवादी पार्टी ने कड़ा फैसला लेते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल तीन विधायकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पार्टी ने साफ कर दिया है कि विचारधारा के खिलाफ जाने वालों को अब कोई जगह नहीं मिलेगी.

Akhilesh Yadav, Akhilesh Yadav News, samajwadi party, up news, up viral news, pahalgam attack, pahalgam attack news, pahalgam attack update, अखिलेश यादव, अखिलेश यादव न्यूज, यूपी न्यूज, सपा, योगी, सीएम योगी, योगी आदित्यनाथ
सपा ने 3 विधायकों को पार्टी से निकाला

न्यूज तक

follow google news

Samajwadi Party News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा कदम उठाते हुए समाजवादी पार्टी ने तीन विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पार्टी ने यह कार्रवाई उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने, साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देने और सपा की विचारधारा से भटकने के आरोप में की है. इस फैसले ने न केवल पार्टी के भीतर बल्कि प्रदेश की राजनीति में भी खलबली मचा दी है.

Read more!

क्या हैं आरोप?

पार्टी ने इन नेताओं पर समाज में सांप्रदायिक और विभाजनकारी राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. इसके अलावा, उन पर किसान, महिला, युवा और कारोबारी विरोधी नीतियों का समर्थन करने का भी आरोप है. सपा का कहना है कि ये विधायक पार्टी की मूल विचारधारा से लगातार भटक रहे थे.

इन पर हुई कार्रवाई

समाजवादी पार्टी ने गोशाईगंज से विधायक अभय सिंह, गौरीगंज से राकेश प्रताप सिंह और ऊंचाहार से मनोज कुमार पांडेय को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है. पार्टी का आरोप है कि ये नेता समाजवादी पार्टी की मूल विचारधारा के विरुद्ध कार्य कर रहे थे और सांप्रदायिक व विभाजनकारी राजनीति को समर्थन दे रहे थे.

एक्स पर दी जानकारी

समाजवादी पार्टी के हैंडल से पोस्ट किए गए बयान में लिखा गया, "समाजवादी सौहार्दपूर्ण सकारात्मक विचारधारा की राजनीति के विपरीत साम्प्रदायिक विभाजनकारी नकारात्मकता व किसान, महिला, युवा, कारोबारी, नौकरीपेशा और ‘पीडीए विरोधी’ विचारधारा का साथ देने के कारण, समाजवादी पार्टी जनहित में इन विधायकों को पार्टी से निष्कासित करती है."

यहां देखें पूरा पोस्ट

पार्टी लाइन से भटकने वालों को चेतावनी

पोस्ट में लिखा गया है कि पार्टी की ओर से इन नेताओं को सुधारने के लिए ‘अनुग्रह-अवधि’ दी गई थी, लेकिन वे इसमें विफल रहे. पार्टी अब ऐसे किसी भी ‘जन-विरोधी’ रवैये को स्वीकार नहीं करेगी. समाजवादी पार्टी ने साफ कर दिया है कि विचारधारा के खिलाफ कोई भी गतिविधि अब सख्ती से निपटाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: संभल में स्कूल के अंदर क्या हो रहा था? CO अनुज चौधरी ने दरवाजा खुलवाया तो नजारा देख सब रह गए हैरान!

    follow google news