महक और परी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान की अजीब हरकतों, भड़के SP ने लगा दी कड़ी फटकार, वीडियो हुआ वायरल

Mehak Pari Video: उत्तर प्रदेश के संभल में सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो डालने के आरोप में गिरफ्तार की गई युवतियों का रवैया गिरफ्तारी के बाद भी नहीं बदला. ये युवतियां एसपी ऑफिस में विक्ट्री साइन दिखाती हुई नजर आई.साथ ही कोर्ट में भी पोज देती नजर आईं. इसके बाद से पुलिस और आम लोग दोनों हैरान रह गए.

Mehak Pari Video:
एसपी ऑफिस में हंसते हुए नजर आईं युवतियां (तस्वीर: इंडिया टुडे)

न्यूज तक

16 Jul 2025 (अपडेटेड: 16 Jul 2025, 07:53 PM)

follow google news

Mehak Pari Video: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड करने वाली युवतियों पर पुलिस ने एक्शन ले लिया है. असमोली थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए महक, निशा उर्फ परी, हिना और उनके एक साथी जर्रार आलम को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद भी इन युवतियों का व्यवहार की हर तरफ चर्चा हो रही है.

Read more!

पुलिस जब इन्हें एसपी ऑफिस लेकर पहुंची तो यहां भी इनकी हरकतें नहीं बदली. गिरफ्तारी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक केके बिश्नोई मीडिया को जानकारी दे रहे थे. इस दौरान उनके पीछे खड़ी एक युवती हंसती हुई और विक्ट्री का निशान दिखाती हुई नजर आई. ऐसा लग रहा था जैसे उसने कोई बड़ा काम कर दिया हो.

एसपी ऑफिस में हंसती हुई आईं नजर 

'रीलबाज' युवतियां की इन हरकतों को देखकर एसपी केके बिश्नोई नाराज हो गए. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही इन युवतियों को चेतावनी दी कि 'आगे से अगर इस तरह की अश्लील वीडियो/रील बनाने की हरकतें हुई तो फिर ढंग से ट्रीटमेंट कराऊंगा...' इसके बाद एसपी ने पुलिसकर्मियों को उन युवतियों को कार्यालय से बाहर ले जाने का निर्देश दिया.

कोर्ट परिसर में बना रही थी पोज

पुलिस की गिरफ्तारी और एसपी की चेतावनी का भी इन युवतियों पर कोई खास असर नहीं दिखा. जब उन्हें चंदौसी स्थित कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था तो वहां मौजूद लोगों द्वारा वीडियो बनाए जाने पर भी वे हंसती हुई और पोज देती हुई नजर आईं.

गलती स्वीकारी, मिली जमानत

फिलहाल, महक, निशा उर्फ परी, हिना और उनके साथी जर्रार आलम को कोर्ट से जमानत मिल गई है. युवतियों ने अदालत के समक्ष अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में ऐसी हरकतें न करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. हालांकि, यदि आने वाले समय में इन युवतियों द्वारा सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री डालने का सिलसिला जारी रहता है, तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

क्या था पूरा मामला?

दरअसल, असमोली थाना इलाके के शाहबाजपुर कला गांव की तीन युवतियां महक, निशा उर्फ परी, हिना और उनके साथी जर्रार आलम को बीते दिन गिरफ्तार किया गया था. पकड़ी गई युवतियाें पर आरोप है कि ये लोग सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड करते थे. इनके वीडियोज में अश्लीलता, भद्दे इशारे, गंदी-गंदी गालियां होती थीं. ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें: रील्स में गंदी बात करने वाली महक और परी घर बैठे कमाती थी 35 हजार महीना, पकड़ी गईं तो कोर्ट में क्या बोलीं?

    follow google newsfollow whatsapp