रील्स में गंदी बात करने वाली महक और परी घर बैठे कमाती थी 35 हजार महीना, पकड़ी गईं तो कोर्ट में क्या बोलीं?
Mehak Pari viral video: संभल की महक और परी अश्लील रील्स से कमाती थीं 30-35 हजार महीना, पुलिस ने पकड़ा, कोर्ट में माफी मांग जेल से बचीं. जानें पूरा मामला और पहचान.
ADVERTISEMENT

Mehak Pari viral video: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रहने वाली महक और परी को बीते कल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इन दोनों पर अश्लील इशारों और रील्स बनाने का आरोप है.इन दोनों के साथ हिना और कैमरामैन आलम को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये चारों महीने के 30-35 हजार रुपए कमाते थे.
पुलिस ने इनके खिलाफ धारा (296) b और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया था और आज यानी बुधवार को कोर्ट में पेश किया. लेकिन जज के सामने दोनों ने समय ना बर्बाद करते हुए अपनी बात रखी और भविष्य में इस तरह का कारनामा ना करने की बात भी कही.
कोर्ट में पेशी के दौरान क्या हुआ?
दरअसल बीते कल गिरफ्तारी के बाद आज पुलिस ने इन चारों को कोर्ट में पेश किया था. पुलिस ने जो धाराएं इन पर लगाई थी उसके तहत 3 साल की सजा का प्रावधान है. कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू होने के बाद ही महक-परी, हिना और आलम ने झटपट इस मामले में अपनी सफाई देनी शुरू कर दी. इन चारों ने जज के सामने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया. साथ ही इन्होंने ने आगे ऐसे कृत्य ना करने का आश्वासन भी दिया. फिर जज ने फैसला सुनाते हुए इन्हें राहत देते हुए जमानत दे दी. इससे ये चारों जेल जाने से बच गए.
यह भी पढ़ें...
कोर्ट परिसर में करतीं रहीं हरकत
आपकों बता दें कि जब महक-परी के साथ हिना और आलम को पुलिस द्वारा चंदौसी कोर्ट लाया गया तब वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. इस वीडियो में भी दोनों हंसती हुई नजर आईं.
ये भी पढ़ें: अर्जुन अवॉर्डी दिव्या काकरान ने शादी के दो साल बाद पति से तोड़ा रिश्ता, सोशल मीडिया पर किया तलाक का ऐलान!
कौन हैं ये चारों लोग?
महक-परी संभल जिले के असमोली क्षेत्र के शहवाजपुर गांव की रहने वाली है. दोनों बढ़िया दोस्त है. हिना भी इन दोनों की ही दोस्त है और आलम कैमरामैन के तौर पर इनकी वीडियो शूट किया करता था. महक-परी का Mehakpari143 नाम से एक सोशल मीडिया अकाउंट है जिसपर ये वीडियो अपलोड करते थे. पूछताछ के दौरान ये भी खुलासा हुआ है कि अश्लील इशारे, गंदी बात और रील्स के जरिए ये लोग महीने के 30 से 35 हजार कमा लेते थे और कमाई को आपस में बांट लेते थे.
बच्चों को इन सब से कैसे बचाएं?
सोशल मीडिया के इस बढ़ते युग में सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को ही है. बच्चे जो देखते हैं उन्हीं बातों को वो फॉलो करते हैं. ऐसे में नीचे दिए कुछ टिप्स आपके के लिए मददगार हो सकते है:
1. पैरेंटल कंट्रोल का उपयोग
लगभग सोशल मीडिया के हर एप जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब और गूगल में पैरेंटल कंट्रोल और रिस्ट्रेक्ड मोड जैसे विकल्प मौजूद होते है. इनमें अपने प्रेफरेंस के हिसाब से चीजों को सेट कर सकते हैं जिससे की आपके बच्चों पर गलत प्रभाव नहीं पड़ेगा.
एंड्रॉइड पर: Google Family Link
iPhone पर: Screen Time settings
2.बच्चे के सोशल मीडिया अकाउंट की निगरानी करें
अगर आपका बच्चा इंस्टाग्राम या यूट्यूब यूज कर रहा है तो उसके फॉलोइंग लिस्ट, एक्पलोर पेज और वाच हिस्ट्री पर समय-समय पर ध्यान दें. साथ ही उनकी फ्रेंड लिस्ट और क्या लाइक कर रहे हैं इसपर अपनी नजर बनाएं.
3. स्क्रीन टाइम लिमिट तय करें
बच्चों के फोन में सोशल मीडिया इस्तेमाल की रोजाना सीमा (जैसे 30 या 60 मिनट) तय करें. एंड्रायड और आईओएस में यह सेटिंग पहले से मौजूद है.
4. काम की चीजों को बताएं
YouTube Kids, Messenger Kids, Quizzizz, Khan Academy Kids जैसे ऐप्स बच्चों के लिए सुरक्षित और एजुकेशनल होते हैं.
यह खबर भी पढ़ें: जज या वकील? राहुल गांधी के साथ लखनऊ की अदालत में तस्वीर लेना वाला शख्स कौन, सच्चाई आई सामने