Sant kabir nagar : प्रेमिका के घर से आधी रात लौटा युवक, प्राइवेट पार्ट से हो रही थी ब्लीडिंग, सामने आई पूरी कहानी

sant kabir nagar news: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां प्रेमी को फोन कर प्रेमिका ने मिलने के लिए बुलाया. फिर किया ऐसा कांड कि युवक पहुंचा अस्पताल.

प्रेमी के गुप्तांग पर हमला, संत कबीर नगर की घटना, प्रेमिका की हैवानियत, अस्पताल पहुंचा प्रेमी, Sant Kabir Nagar love story attack, Boyfriend private part injured
तस्वीर: यूपी तक.

News Tak Desk

02 Jul 2025 (अपडेटेड: 02 Jul 2025, 05:20 PM)

follow google news

sant kabir nagar news: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां प्रेमी को फोन कर प्रेमिका ने मिलने के लिए बुलाया.  फिर किया ऐसा कांड कि युवक पहुंचा अस्पताल. 

Read more!

sant kabir nagar news: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में अजीब वाकया सामने आया है. यहां देर रात एक युवक को उसके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. युवक के प्राइवेट पार्ट से खून की धार बह रही थी. डॉक्टर सिराज अहमद को अस्पताल से सूचना मिली कि एक युवक के गुप्तांग में काफी चोट है. वे पहुंचे और उसका प्राथमिक उपचार किया. 

डॉक्टर सिराज अहमद के मुताबिक युवक जब आया तो उसे गुप्तांग से खून बह रहा था. युवक की हालत अब स्थिर है. डॉक्टर सिराज अहमद के मुताबिक गुप्तांग पर धारदार हथियार जैसे ब्लेड वगैरह से प्रहार किया गया है. गुप्तांग पर कई कट लगा है.

ये है पूरा मामला 

कोतवाली थाना इलाके का रहने वाला युवक  मेहरावल क्षेत्र की रहने वाली युवती से प्यार करता है. युवती भी युवक को प्यार करती है. बताया जा रहा है कि दोनों में लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है. 30 जून को रात 10 बजे युवती ने फोन कर युवक को मिलने के लिए बुलाया. युवक की मां के अनुसार जब वो पहुंचा तो काफी देर बात दोनों में कुछ बात हुई. 

बात बिगड़ी और युवती ने किया हमला 

परिजनों के मुताबिक कुछ तो बात हुई. शायद बात बिगड़ी और युवती ने ब्लेड या चाकू जैसे धारदार हथियार से युवक के प्राइवेट पार्ट पर हमला बोल दिया. युवक जैसे-तैसे वहां से भागा और घर पहुंचा. उसके गुप्तांग से खून बहता देख परिजन उसी रात उसे जिला अस्पताल लेकर गए. 

कोतवाली पुलिस के मुताबिक मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर दी जाएगी तो उचित वैधानिक कार्रवाई होगी. इधर परिजनों का कहना है कि वे मामले में पुलिस के पास जाएंगे और युवती के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे. 

यह भी पढ़ें:  

शादी के लिए हनी ट्रैप का अनोखा मामला: पति-पत्नी बन गए भाई-बहन, वायरल वीडियो से पकड़ी कमजोरी और बुना जाल
 

    follow google news