लखनऊ में धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला: 'शराब पिलाकर करता था दुष्कर्म, नमाज पढ़ने का दबाव'- पीड़िता ने बयां किया दर्द

लखनऊ में एक महिला ने अपने पति और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि उसका शराब और कोरेक्स पिलाकर बलात्कार किया गया, जबरन इस्लाम धर्म अपनाने को मजबूर किया गया और जानलेवा हमला भी किया गया.

Religious conversion in Luknow
Religious conversion in Luknow

न्यूज तक

• 06:46 PM • 13 Jul 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां इंदिरा नगर निवासी एक महिला ने अपने पति मोहम्मद नाज़िल और उसके परिवार पर शराब पिलाकर बलात्कार करने, जबरन धर्मांतरण कराने और जानलेवा हमला करने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं. पीड़िता का दावा है कि उसे सालों से शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा है.

Read more!

पीड़िता के अनुसार, मोहम्मद नाज़िल ने उसे हाईस्कूल के दिनों से ही परेशान करना शुरू कर दिया था. उसने बताया कि नाज़िल और उसके परिवार ने कई बार उसे अगवा करने की कोशिश की, बलात्कार का प्रयास किया और जान से मारने की धमकी दी. 4 अप्रैल, 2025 की एक घटना का जिक्र करते हुए पीड़िता ने बताया कि नाज़िल ने उसका गला घोंटने की कोशिश की थी.

शराब और कोरेक्स पिलाकर दुष्कर्म

पीड़िता का आरोप है कि नाज़िल उसे और उसकी नाबालिग बेटी को शराब और कोरेक्स पीने के लिए मजबूर करता था. इतना ही नहीं, शराब पिलाने के बाद वह उसके साथ बलात्कार करता था और उसकी बेटी के साथ भी अश्लील हरकतें करता था. यह आरोप रोंगटे खड़े कर देने वाला है कि एक पिता अपनी ही बेटी के साथ ऐसी घिनौनी हरकतें करता था.

जबरन धर्मांतरण और जान से मारने की धमकी

सबसे गंभीर आरोपों में से एक है जबरन धर्मांतरण का मामला. पीड़िता ने बताया कि नाज़िल और उसके परिवार ने उसे जबरदस्ती नमाज़ पढ़ने और मांसाहारी भोजन करने के लिए मजबूर किया. उसे अगवा कर घर में बंधक बनाकर रखा गया और शिकायत करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई. अपने पिता के निधन के बाद परिवार के कमजोर पड़ जाने के कारण पीड़िता इतने सालों तक चुपचाप सब सहती रही.

न्यूड वीडियो की धमकी और जबरन निकाह

पीड़िता ने यह भी बताया कि नाज़िल ने उसे अपनी नग्न वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शादी के लिए मजबूर किया. जब वह नाबालिग थी, तभी नाज़िल ने उसका बलात्कार कर वीडियो बना लिया था. उसे मुस्लिम धर्म अपनाने के बाद ही निकाह करने की शर्त रखी गई, जिसके बाद उसने 18 अगस्त, 2020 को नाटुवा में निकाह कर लिया. लेकिन शादी के बाद भी उसका उत्पीड़न जारी रहा. पीड़िता का आरोप है कि नाज़िल अपने दोस्तों के साथ घर में कॉल गर्ल्स लाता था और उसके साथ मारपीट करता था. नाज़िल के भाई आदिल और कादिर पर भी पीड़िता के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने का आरोप है.

बेटी के जन्म के बाद भी उत्पीड़न जारी

21 जनवरी, 2022 को पीड़िता ने एक बेटी को जन्म दिया. बेटी के पालन-पोषण के लिए पीड़िता ने नौकरी शुरू की, जिसका नाज़िल विरोध करता था, जबकि वह खुद कोई काम नहीं करता था। हाल ही में 14 जुलाई, 2024 की रात नाज़िल ने कथित तौर पर पीड़िता की गर्दन दबा दी और उसे वॉकर से पीटा, जिससे वह बेहोश हो गई.

इन सब घटनाओं से त्रस्त होकर पीड़िता ने अब प्रशासन से मोहम्मद नाज़िल, कादिर, आदिल और मोहम्मद सलीम गाज़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उसने अपनी मेडिकल रिपोर्ट और तस्वीरें भी सबूत के तौर पर पेश की हैं. यह देखना होगा कि इस गंभीर मामले में प्रशासन क्या कार्रवाई करता है और पीड़िता को कब न्याय मिल पाता है.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने पूर्णिया के उस आदिवासी परिवार से फोन पर की बात, जिनके 5 सदस्यों को डायन बताकर जिंदा जलाया गया

    follow google newsfollow whatsapp