UP viral video: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां अस्पताल में भर्ती एक मरीज अपने परिवार को चकमा देकर शराब के ठेके पर शराब खरीदने पहुंच गया. ठेके से शराब खरीदने के बाद उसने इसे पी भी लिया. इसके बाद वो अपने वार्ड में आकर बेड पर भी लेट गया. हैरानी की बात है कि इस दौरान वो बोतल में बची हुई शराब को जेब में रखकर वापस अपने साथ ले गया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, घटना के बाद मरीज के परिजनों भी हैरान हैं. मामले में अब अस्पताल प्रशासन ने जांच की बात कही है.
ADVERTISEMENT
क्या था पूरा मामला?
यह अनोखा मामला शाहजहांपुर जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज का है. मरीज की पहचान विपिन के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि विपिन का दो दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद उसे इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल पर बने वार्ड में भर्ती कराया गया था. यहां उसका उपचार चल ही रहा था कि वो वार्ड के कर्मचारियों और अपने परिवार के सदस्यों को चकमा देकर चुपके से बाहर निकल गया. यहां से विपिन सीधे एक शराब के ठेके पहुंचा और शराब खरीदी. इसके बाद उसने हैंडपंप का पानी लेकर वहीं शराब पी ली. इस दौरान उसने बची हुई शराब की बोतल को अपनी जेब में रख लिया और वापस आकर अपने बेड पर लेट गया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें विपिन के सिर पर पट्टी बंधी हुई है, उसके एक हाथ में यूरिन बैग है और दूसरे हाथ में प्लास्टर भी चढ़ा है.
यहां देखें विपिन का वायरल वीडियो
मां ने क्या कहा?
इस घटना से परेशान विपिन की मां ने बताया कि विपिन का कुछ दिन पहले ही एक्सीडेंट हुआ था. इसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. विपिन की मां ने बताया कि उसकी पत्नी का कुछ समय पहले ही कैंसर से मौत हो गई थी. वो भी एक महीने तक अस्पताल में भर्ती थी. विपिन की मां ने बेटे की इस हरकत पर कहा कि वे बहुत परेशान हैं.
मामले की जा रही है जांच
वहीं अब इस मामले में राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य राजेश कुमार ने बताया कि ये वीडियो संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद ही कुछ कहना संभव होगा. फिलहाल मरीज का मेडिकल कॉलेज से निकलकर शराब खरीद कर पीना मेडिकल कॉलेज प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहा है. हालांकि न्यूज तक इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ADVERTISEMENT

