"बुर्के की आड़ में होती हैं आतंकवादी घटनाएं"... मेरठ में BJP नेता संगीत सोम का विवादित बयान, कहा-बुर्के पर लगे बैन

मेरठ में दिवाली के मौके पर बीजेपी नेता संगीत सोम ने नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने बुर्का और हलाल सर्टिफिकेट को लेकर विवादित बयान दिया. इसके साथ ही अखिलेश यादव, राहुल गांधी और आजम खान पर भी तीखा हमला बोला.

बीजेपी नेता संगीत सोम ने बुर्के को लेकर दिया विवादित बयान
बीजेपी नेता संगीत सोम ने बुर्के को लेकर दिया विवादित बयान
social share
google news

मेरठ में दिवाली के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के नेता संगीत सोम का बुर्के और हलाल सर्टिफिकेट को लेकर विवादित बयान सामने आया है. इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव, आजम खान और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है. इस दौरान संगीम सोम ने बिहार चुनाव पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कहा कि बिहार में एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा सिर्फ नीतीश कुमार हैं.

दरअसल, संगीत सोम शनिवार काे नारी सशक्तिकरण को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने करीब 1000 महिलाओं को दिवाली के गिफ्ट बांटे. इस कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने उनके साथ दिवाली का उत्सव मनाया.

'बुर्के की आड़' पर तीखा बयान

संगीत सोम ने अपने संबोधन में कहा कि देश में होने वाली बड़ी आतंकवादी गतिविधियां और फर्जीवाड़े की घटनाएं अक्सर "बुर्के की आड़" में होती हैं. उन्होंने कहा कि जब मुस्लिम महिलाएं विदेश या हज यात्रा पर जाती हैं तो वे इस दौरान अपना चेहरा दिखाती हैं. संगीत सोम ने सवाल उठाते हुए कहा कि लेकिन भारत में वोटिंग के समय वे चेहरा क्यों छिपाती हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जिनके मन में पाप होता है वो चेहरा छिपा कर रखते हैं. उन्होंने कहा इसलिए बुर्के को बैन किए जाना चाहिए. संगीत ने कहा कि वो इस मामले की चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे.

यह भी पढ़ें...

यहां देखें उन्होंने क्या क्या कहा

विपक्षी नेताओं पर साधा निशाना

इस दौरान अपने भाषण में संगीत सोम ने तेजस्वी यादव, उत्तर प्रदेश के अखिलेश यादव और कांग्रेस के राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन नेताओं को सिंदूर का सम्मान पता नहीं है इन्हें केवल बुर्के की जानकारी है. वे यहीं नहीं रुके उन्होंने सपा के कद्दावर नेता को भी निशाने पर लिया. बता दें कि हाल ही जेल से रिहाई के बाद आजम खाने एक बयान दिया था. इसमें उन्होंने कहा था कि जो दीया जला सकते हैं वो कुछ भी जला सकते हैं. अब आजम खान के इसी बयान पर संगीत सोम ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आजम खान इस पर तो नहीं बोलते कि जो बकरे की गर्दन काट सकता है वो किस-किस की गर्दन काट सकता है.

हलाल सर्टिफिकेट को बैन करने की मांग

इस दौरान हलाल सर्टिफिकेट के मुद्दे पर भी संगीत सोम ने अपनी राय रखी. उन्होंने दावा किया कि हलाल सर्टिफिकेट से एकत्रित होने वाला पैसा आतंकवाद के लिए उपयोग किया जाता है और इसलिए उन्होंने सरकार से हलाल सर्टिफिकेट की व्यवस्था को तुरंत बंद करने की मांग की.

ये भी पढ़ें: 'न मजहब मानता है, न मदरसा...' : नाबालिग से 'वर्जिनिटी सर्टिफिकेट' मांगने पर भड़के सपा सांसद बर्क, ये बातें बोली!

    follow on google news