Shahrukh Khan KKR Controversy: उत्तर प्रदेश में इस समय शाहरुख खान और उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के बीच केकेआर की टीम में बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की मौजूदगी को लेकर विरोध के स्वर तेज हो गए हैं. यह विरोध केवल बयानों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि मुजफ्फरनगर में करणी सेना और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इस मुद्दे पर सड़क पर आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई.
ADVERTISEMENT
कहां से शुरू हुआ पूरा विवाद?
दरअसल, इस पूरे विवाद की शुरुआत प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के एक बयान से हुई. उन्होंने मुंबई में एक कार्यक्रम में शाहरुख खान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा था कि एक तरफ बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान एक बांग्लादेशी खिलाड़ी को अपनी टीम में करोड़ों रुपये दे रहे हैं. देवकीनंदन ठाकुर ने इसे सनातन समाज का अपमान बताते हुए मांग की कि मुस्तफिजुर रहमान को तुरंत टीम से बाहर किया जाना चाहिए.
पूर्व विधायक संगीत सोम ने शाहरुख खान को बताया गद्दार
धार्मिक गुरु के बयान के बाद बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम ने भी इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया दी. मुजफ्फरनगर में एक रैली के दौरान संगीत सोम ने शाहरुख खान को सीधा 'गद्दार' कह दिया. उन्होंने सवाल उठाया कि जब पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर भारत में खेलने पर पाबंदी है, तो फिर बांग्लादेशी खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये में क्यों खरीदा जा रहा है? उन्होंने आरोप लगाया कि देश के अंदर बैठे कुछ लोग देश के खिलाफ काम करने वालों की मदद कर रहे हैं.
यहां देखें खबर का पूरा वीडियो
सपा ने दागे सवाल और जय शाह का किया जिक्र
शाहरुख खान पर लगे गद्दारी के आरोपों पर समाजवादी पार्टी ने पलटवार किया है. सपा के मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि बीजेपी नेता चर्चा में रहने के लिए ऐसे बयान देते हैं. उन्होंने सवाल पूछा कि केकेआर में शाहरुख खान के साथ जूही चावला और उनके पति जय मेहता भी पार्टनर हैं, तो क्या वे भी गद्दार हैं? साथ ही उन्होंने जय शाह का नाम लेते हुए पूछा कि उनके नेतृत्व में होने वाले वर्ल्ड कप में जब बांग्लादेश की टीम आएगी, तो क्या उन पर भी गद्दारी का आरोप लगेगा?
सड़क पर उतरे कार्यकर्ता और जमकर हुई मारपीट
नेताओं की यह जुबानी जंग उस समय हिंसक हो गई जब मुजफ्फरनगर में करणी सेना और समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. शाहरुख खान और बांग्लादेशी खिलाड़ी के मुद्दे पर शुरू हुई बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे चलने लगे. इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. करणी सेना का कहना है कि वे हिंदू समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे, जबकि सपा इसे आपसी भाईचारा बिगाड़ने की कोशिश बता रही है.
ये भी पढ़ें: थप्पड़ खाकर भी निभाया फर्ज: जिस BJP नेता ने दरोगा को पीटा, भीड़ से बचाने के लिए वही SI ढाल बनकर खड़ा हुआ
ADVERTISEMENT

