Shakti Dubey UPSC Topper: IAS टॉपर शक्ति दुबे की मां ने बता दिया उनका टॉप करने का सीक्रेट फॉर्मूला!

Shakti Dubey UPSC Topper: यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में कई बार असफल होने के बाद भी शक्ति दुबे ने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करती रहीं. यही वजह है कि आज वह UPSC CSE 2024 में AIR-1 हासिल कर सभी अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणा बन गई हैं.

NewsTak

संदीप कुमार

30 Apr 2025 (अपडेटेड: 30 Apr 2025, 10:16 AM)

follow google news

Shakti Dubey UPSC Topper: यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में कई बार असफल होने के बाद भी हार न मानने वाली शक्ति दुबे आज UPSC CSE 2024 करने के बाद सभी अभ्यर्थियों के लिए सफलता की मिसाल बन गई हैं.उन्होंने इस परीक्षा में में AIR -1 रैंक कर टॉप किया है. बीबीसी हिन्दी से बातचीत में शक्ति की मां और पिता ने उनके इस सफर से जुड़ी कई खास बातें बताई.

Read more!

इस दौरान शक्ति दुबे की मां प्रेमा ने बताया कि शक्ति हर दिन 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थीं. इसके अलावा वो कुछ देर योग करतीं और भगवान की पूजा भी करती थीं. उन्होंने यह भी कहा कि शक्ति सोशल मीडिया बहुत कम चलाती थीं.

डॉक्टर बनने का था सपना

आपको बता दे कि शक्ति दुबे ने बायोलॉजी सब्जेक्ट से पढ़ाई की थी. यही वजह है कि पहले डॉक्टर बनना चाहती थी. लेकिन बाद उनका झुकाव सिविल सेवा तरफ हो गया. बतौर शक्ति, उन्होंने UPSC का अपना पहला और दूसरा अटेम्प्ट बिना तैयारी के ही दे दिया था.

शक्ति ने कहा कि उन्होंने अपना तीसरा अटेम्प्ट देने से पहले खूब मेहनत की थी. लेकिन, इसके बावजूद उनका सिलेक्शन कुछ नंबर्स से रुक गया. इस बीच फिर उन्होंने कोचिंग सेंटर में पढ़ना शुरू कर दिया.

कॉलेज में रही गोल्ड मेडलिस्ट

आपको बता दें कि शक्ति दुबे का परिवार उत्तर प्रदेश के बलिया का निवासी है. लेकिन शक्ति का जन्म प्रयागराज में हुआ था. उनकी 12वीं तक की पढ़ाई घूरपुर के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से हुई है. इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीएससी की पढ़ाई की और फिर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन यानी एमएससी की पढ़ाई की है. खास बात ये है कि दोनों यैः ही डिग्रियों में उन्हें गोल्ड मेडल मिला.

कामयाबी से पिता बहुत खुश

यूपी पुलिस में कार्यरत शक्ति के पिता की बेटी की इस कामयाबी से बहुत खुश हैं. उन्होंने बेटी इस उपलब्धि एक किस्सा साझा करते हुए कहा कि जब वह अपनी बेटी के कॉलेज जाया करते थे, तो शिक्षक अक्सर यह कहते थे कि उनकी बेटी एक दिन बड़ा मुकाम हासिल करेगी. आज वह भविष्यवाणी सच साबित हो गई है.

मां ने नहीं बताई परेशानी 

वहीं, शक्ति कहना है कि उनकी मां पढ़ाई के दिनों में उन्हें हर चिंता से दूर रखती थी. वह कहती हैं कि पढ़ाई के दौरान उनकी मां ने घर की कोई परेशानी उन तक नहीं आने दी. 

यहां देखिए: Shakti Dubey Marksheet: IAS टॉपर शक्ति दुबे की मार्कशीट आ गई सामने, नंबर देख उड़ जाएंगे होश!

    follow google newsfollow whatsapp