महंगे शौक और लग्जरी लाइफस्टाइल...गर्लफ्रेंड की डिमांड से कर्ज में डुबे फिजियोथेरेपिस्ट आसिफ ने ये क्या किया

UP News: यूपी के शामली में एक फिजियोथेरेपिस्ट को अपनी गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करने के लिए चोर करनी पड़ी. इसके लिए उसने सरकारी अस्पताल को निशाना बनाया और वहां से लाखों का सामना उड़ा लिया. लेकिन CCTV और पुलिस जांच ने उसकी पूरी कहानी सामने आ गई. फिलहाल दोनाें पुलिस की गिरफ्त में हैं और उनसे पूछताछ जारी है.

UP News
UP News

शरद मलिक

follow google news

Shamli News: आसिफ शामली के एक गांव में फिजियोथेरेपी क्लिनिक चलाता था. उसकी एक गर्लफ्रेंड भी थी. ऐसे में आसिफ की जिंदगी सिर्फ इलाज तक सीमित नहीं थी. वो अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड को बाहर घूमाने ले जाया करता. गर्लफ्रेंड को लग्जरी लाइफ जीने और महंगे आइटम रखने का शौक था. आसिफ उसकी सभी डिमांड पूरी करता था. वो गर्लफ्रेंड की महंगे गिफ्ट, बड़े रेस्टोरेंट में खाना खाने और ब्रांडेड कपड़ों से लेकर अन्य लग्जरी आइटम के लिए बेधड़क पैसा खर्च करता. इस कराण उसकी जेब धीरे-धीरे खाली होने लगी थी. लेकिन प्रेमिका की चाहतें कम हाेने का नाम नहीं ले रही थी. इसी दबाव में आसिफ ने ऐसा रास्ता चुना जिसने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. क्या है पूरा मामला चलिए सिलसिलेवार तरीके से जानते हैं इस खबर में.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, शामली जिले के बनत कस्बे में एक सरकारी अस्पताल में 8 दिसंबर को रात में चोरी की घटना सामने आई थी. अगली सुबह जब कर्मचारी अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने देखा अस्पताल से कीमती मेडिकल उपकरण, दवाइयां और अन्य सामान गायब है. ऐसे में चोरी का पता चलाते ही अस्पताल प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया. प्रशासन ने मामले में आदर्श मंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई.

इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले. तकनीकी जांच और लगातार दबिश के बाद पुलिस ने आसिफ और सचिन नाम के दो आरोपियों को पकड़ा और उनके कब्जे से चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया गया है. पूछताछ में उन्होंने जो बताया ये सुनाकर पुलिस भी हैरान रह गई.

गर्लफ्रेंड के शौक पूरा करने के लिए चुना चोरी का रास्ता 

पूछताछ के दौरान आसिफ ने पुलिस के सामने टूट गया और उसने पुलिस को पूरी कहानी बता दी. आसिफ ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड के महंगे शौक और लग्जरी लाइफस्टाइल की मांगों को पूरा करने के लिए उसने चोरी का रास्ता चुनना पड़ा. उन्हाेंने बताया कि गर्लफ्रेंड के महंगे गिफ्ट, घूमने-फिरने और दिखावे की जिंदगी के चलते उस पर कर्ज बढ़ता चला गया. ऐसे में उसने प्रेमिका के शाैक पूरा करने के लिए चोरी का रास्ता चुना.

ये पढ़ें: शादी के डेढ़ साल बाद पत्नी से अलग सोता था पति, लेकिन जब मामले का खुलासा हुआ तो मायके वालों के उड़ गए होश

आरोपियों के पास से बरामद हुआ चाेरी का सामन

वहीं, अब पुलिस ने दोनों के पास से चोरी किया गया सामना बरामद कर लिया है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक आइटम, एलईडी टीवी, दवाइयां, कीमती मेडिकल इक्विपमेंट आदि शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से  घटना के दौरान इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली है. पुलिस ने बताया कि घटना का मुख्य आरोपी आसिफ शामली के गांव भाजू का रहने वाला है. वो बनत इलाके में  एक फिजियोथेरेपी क्लिनिक चलाता है.

पहले भी कर चुके हैं चोरी-एएसपी सिटी

मामले की जानकारी देते हुए एएसपी सिटी सुमित शुक्ला ने बताया कि दोनों आरोपी पहले भी चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों को लेकर ये भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं वे इससे पहले किसी अन्य चोरी की वारदात में तो शामिल तो नहीं रहे.

ये भी पढ़ें: रैपिड रेल वायरल वीडियो: ट्रेन ऑपरेटर ऋषभ ही निकला मास्टरमाइंड, आरोपी युवक-युवती के खिलाफ दर्ज हुआ केस

    follow google news