कलमा नहीं पढ़ा तो मार दी गोली!...पति की मौत देख...पत्नी ने कहा- मुझे भी मार दो, फिर जो हुआ

Shubham Dwivedi Kanpur: शादी के दो महीने बाद परिवार संग पहलगाम पहुंचे कानपुर के कारोबारी शुभम द्विवेदी की आतंकियों ने बेरहमी से हत्या कर दी. कलमा न पढ़ पाने पर उन्हें गोली मारी गई, पत्नी से कहा- जाओ, सरकार को बताओ हमने क्या किया.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Shubham Dwivedi Kon Hai: उत्तर प्रदेश के कानपुर के निवासी शुभम द्विवेदी पत्नी के साथ दूसरी बार पहलगाम धूमने गए थे. इस दौरान उनकी इस ट्रिप में 11 लोग शामिल थे. शुभम को इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि ये उनकी अंतिम यात्रा होगी. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने शुभम को कलमा पढ़ने के लिए बोला, जब वह नहीं पढ़ पाए तो उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, उनकी पत्नी को छोड़ते हुए कहा कि जाओं सरकार को बता देना कि आतंकियों ने क्या किया.

Read more!

दूसरी बार गए थे पहलगाम

कानपुर के चकेरी के रहने वाले शुभम ने एमबीए किया हुआ था. वे अपने फैमिली बिजनेस बढ़ाने में मदद कर रहे थे. उनके पिता का नाम संजय द्विवेदी है, जो सीमेंट के कारोबार मैनेज कर रहे थे. उनकी शादी 12 फरवरी को ऐशान्या द्विवेदी के साथ हुई थी. 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार शुभम के चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने जानकारी देते हुए कहा शुभम शादी से पहले एक बार पहलगाम घूमने जा चुके थे. बताया जा रहा है कि शुभम परिवार के साथ 17 अप्रैल को कानपुर से पहलगाम के लिए रवाना हुए थे और 23 अप्रैल उन्हें वापस लौटना था.

कलमा नहीं पढ़ पाए तो मर दी गोली 

सौरभ के अनुसार कश्मीर विजिट के दौरान जब पहलगाम में शुभम, पत्नी ऐशान्या के साथ घोड़े पर बैठकर पहाड़ चढ़ने का फैसला किया तो इस बीच ही आतंकियों ने गोली चलानी शुरू कर दी. सौरभ के मुताबिक घटना के बाद उन्होंने एक वीडियो देखा, इसमें शुभम भी मौजूद था.

उनकी पत्नी ने कहा- आतंकियों ने पहले उनका नाम पूछा, फिर कलमा पढ़ने को बोला और जब शुभम ऐसा नहीं कर पाए तो गोली मरकर उनकी हत्या कर दी. शुभम की पत्नी ऐशान्या ने कहा कि उसने आतंकवादियों से खुद को गोली मार देने के लिए भी बोला. लेकिन आतंकियों ने उसे ये बोलते हुए मना कर दिया कि वापस जाकर सरकार को बताना कि उन्होंने यानी आतंकियों उनके साथ क्या किया है.

'द रेजिस्टेंस फ्रंट' ने जिम्मेदारी

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई. यह हमला दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ, जब वर्दी में मौजूद आतंकवादियों के एक समूह ने बैसरन मैदान में पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की स्थानीय इकाई 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' ने ली है.

ये भी पढ़ें: जानें कौन हैं IB अफसर मनीष रंजन...जिन्हें आतंकियों ने पत्नी-बच्चों के सामने ही मार दी गोली!

    follow google news