सोनम को गिरफ्तार कर इस जगह लेकर जा रही है पुलिस, पूरे रास्ते भर दोहराती रही एक ही बात!

Sonam Raghuwanshi News: पति राजा की हत्या की साजिश में फंसी सोनम को गाजीपुर से गिरफ्तार कर शिलॉन्ग ले जाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस दौरान वो पूरे रास्ते रही खामोश रही.

Sonam Raghuwanshi
सोनम को शिलॉन्ग पुलिस ने किया गिरफ्तार (तस्वीर: इंडिया टुडे)

न्यूज तक

follow google news

Sonam Raghuwanshi News: इंदौर की सोनम रघुवंशी इन दिनों देशभर में सुर्खियों में है. शादी के बाद पति से संग शिलॉन्ग हनीमून पर गई सोनम लापता हो गई थी. वहीं, उसके पति राजा रघुवंशी की वहां हत्या हो गई थी. हालांकि, अब सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से बरामद कर लिया है.

Read more!

इस समय वो शिलॉन्ग पुलिस के शिकंजे में है. पुलिस उसे अब मेघालय ले जा रही है. बताया जा रहा कि इस दौरान वो पूरे रास्ते में खामोश रही. खाने-पीने से भी उसने इनकार कर दिया और सर एक ही बात बोलती रही. 

रास्ते भर कहती रही सिर्फ एक ही बात 

सोनम को शिलॉन्ग पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. अब उसे मेघालय के शिलॉन्ग ले जाया जा रहा है.  बताया जा रहा है कि इस दौरान पूरे रास्ते उसने किसी से बात नहीं की. पुलिस के पूछने पर वह सिर्फ एक ही बात कहती रही कि इसके "सिर में दर्द है". उसे खाने के लिए कई बार कहा गया. लेकिन उसने मना कर दिया. हर सवाल पर वह चुप रही, सिर्फ सिरदर्द की शिकायत करती रही. 

बिहार नंबर की गाड़ी से हो रहा ट्रांजिट

आज तक की खबर के अनुसार,सोनम को शिलॉन्ग ले जाने के लिए पुलिस ने BR-01PR-6242 नंबर की गाड़ी का इस्तेमाल किया है. ये वाहन बिहार के बक्सर होते हुए पटना पहुंचा. अब पटना से सोनम को फ्लाइट के जरिए कोलकाता और फिर गुवाहाटी होते हुए शिलॉन्ग ले जाया जाएगा.

हत्या में कथित प्रेमी का नाम आया सामने 

शिलॉन्ग पुलिस की अब तक की जांच में सोनम की भूमिका सबसे अहम बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की प्लानिंग की थी.  यह कोई अचानक लिया गया कदम नहीं था, बल्कि पहले से सोची-समझी साजिश थी.

चार लोगों की भी गिरफ्तारी

बता दें कि इस केस में पुलिस ने चार कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को अरेस्ट किया है. इस दौरान उनसे पूछताछ में साजिश के कई अहम पहलू सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि इन्हें शिलॉन्ग में बुलाकर राजा की हत्या करवाई गई थी. 

इनपुट :  संतोष शर्मा

ये भी पढ़ें: कैसे तय हुआ था राजा और सोनम का रिश्ता? राजा की मां ने खोले शादी से जुड़े चौंकाने वाले राज!

    follow google news