पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के एंटी ट्रैफिकिंग सिस्टम का मैनेजर आसपास के गावों की महिलाओं की भी बनाता था अश्लील वीडियो

Purvanchal Xpressway Viral Video: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से एक चौंकाने वाला कांड सामने आया है. यहां टोल प्लाजा के असिस्टेंट मैनेजर आशुतोष सरकार पर ATMS कैमरों का दुरुपयोग कर यात्रियों के निजी पलों की वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप लगा है. दावा है कि आरोप इनके दम पर पीड़ितों को ब्लैकमेलकर करता था. दावा है कि उसने एक नवविवाहित जोड़े से पैसे वसूलते हुए वीडियो वायरल करने की घमकी दी थी. आरोपी पर एक्सप्रेसवे से सटे महिलाओं और लड़कियों के वीडियो रिकॉर्ड करने के आरोप भी लगे हैं.

Purvanchal Xpressway Scandal
Purvanchal Xpressway Scandal

नितिन श्रीवास्तव

follow google news

Purvanchal Xpressway Couple Video:  उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के हालियापुर थाना क्षेत्र के टोल प्लाज पर तैनात असिस्टेंट मैनेजर आशुतोष सरकार को लेकर हैरान करने वाले खुलासे हो रहे है. आशुतोष पर आरोप है कि वो पूर्वांचल एक्सप्रेव-वे पर लगे एंट्री ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ATMS) से एक्सप्रेव पर गुजरने वाले लोगों के निजी पलों की वीडियो रिकॉर्ड कर उन्हें ब्लैकमेल करता था. यही नहीं दावा है कि वो एक्सप्रेव-वे सटकर कर रहने वाली गांव की महिलाओं और लड़कियों की भी गंदी वीडियो रिकॉर्ड करता था. क्या है पूरा मामला यहां पढ़िए 

Read more!

नवविवाहित जोड़ा का वीडियो किया वायरल

दरअसल, हाल ही में एक नवविवाहित जोड़े के साथ भी ऐसे ही हुआ. ये कपल पूर्वांचल एक्सप्रेव-वे से गुजर रहा था. इस बीच कार में कपल के बीच इंटिमेट मोमेंट बने. आरोप है कि टोल प्लाज पर असिस्टेंट मैनेजर आशुतोष ने एंट्री ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ATMS) पर कार में निजी पल बीता रहे कपल को देख लिया. उसने इसका वीडियो रिकाॅर्ड किया और मौके पर कपल को दिखाकर इसे वायरल करने की धमकी दी. ऐसे होता देख कपल घबरा गया और उसने बदनाम होने के डर से आरोपी को पैसे दे दिए. लेकिन आरोप है कि इसके बाद भी आशुतोष ने वीडियो वायरल कर दिया. जो अब सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसके साथ ही एक शिकायती पत्र भी सामने आया है, इसमें आराेपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.

आसापास के लोगों को भी नहीं बख्शा

अब मामले में आरोपी आशुतोष सरकार के गंदे इरादों को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं. शुरूआती जांच में ये भी पता चला है कि आरोपी ने हलियापुर एक्सप्रेसवे से सटे गांवों की महिलाओं और लड़कियों को भी नहीं बख्शा.  बताया जा रहा है कि एक्सप्रेसवे से 1 से 2 किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले गांव की महिलाओं और लड़कियों का शौच जाते हुए वीडियो कैमरे से रिकॉर्ड किए थे. इससे तंग आकर कुछ लोगों ने मामले की शिकायत जिल प्रशासन के साथ ही सीएम योगी को भी की थी.

ये भी पढ़ें:  पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार में कपल के अंतरंग पलों को एंटी ट्रैफिकिंग सिस्टम कैमरे से किया रिकॉर्ड, असिस्टेंट मैनेजर ने Video किया वायरल

    follow google news