साल 2025 में UP में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल? छुट्टियों के लेखा-जोखा वाला कैलेंडर जारी

UP School Holiday's List: इस साल छुट्टियों में बढ़ोतरी का मुख्य कारण 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा का अवकाश है. इसके अलावा, 21 मई से 31 जून तक समर वैकेशन रहेगा.

NewsTak

शुभम गुप्ता

• 03:23 PM • 31 Dec 2024

follow google news

UP School Holiday List: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने साल 2025 के लिए स्कूलों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है. इस बार छुट्टियों में एक दिन का इजाफा करते हुए बुद्ध पूर्णिमा को भी छुट्टियों की लिस्ट में शामिल किया गया है. अब राज्य के सरकारी और अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों (नॉन गवर्मेंट ) को कुल 119 दिन छुट्टियां मिलेंगी.

Read more!

बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी और ग्रीष्मकालीन अवकाश 

इस साल छुट्टियों में बढ़ोतरी का मुख्य कारण 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा का अवकाश है. इसके अलावा, 21 मई से 31 जून तक समर वैकेशन रहेगा.

- रविवार और अन्य छुट्टियों को मिलाकर कुल 119 अवकाश होंगे.  
- पिछले साल 118 छुट्टियां थीं, जो इस बार एक दिन बढ़ गई हैं.  
- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से शुरू होकर केवल 12 वर्किंग डेज में खत्म होंगी. 

ये भी पढ़ें- चंद्रबाबू नायडू देश के सबसे अमीर CM, लिस्ट में ममता बनर्जी सबसे नीचे, सूची में और कौन-कौन?

महिला टीचर्स के लिए खास प्रावधान

महिला टीचर्स को इस कैलेंडर में विशेष महत्व दिया गया है.

- करवा चौथ, हरितालिका तीज, हरियाली तीज, संकटा चतुर्थी, हलषष्ठी, ललई छठ, और जिउतिया व्रत के लिए महिला शिक्षिकाओं को आवेदन के आधार पर छुट्टी दी जाएगी.  

विशेष परिस्थितियों में विवेकाधीन छुट्टियां 

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि स्कूल प्रिंसिपल को तीन विवेकाधीन अवकाश घोषित करने का अधिकार दिया गया है.  
- इन छुट्टियों की जानकारी स्कूल के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करनी होगी.  
- साथ ही, इसकी सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक को देनी अनिवार्य होगी.  

नेशनल हॉलिडे और महापुरुषों की स्मृति में कार्यक्रम  

नेशनल हॉलिडे और महापुरुषों की स्मृति को विशेष महत्व देते हुए कैलेंडर में यह प्रावधान किया गया है कि इन अवसरों पर स्कूलों में सेमिनार का आयोजन किया जाएगा.  
- क्रांतिकारियों और प्रसिद्ध समाज सुधारकों के जन्मदिवस पर कम से कम एक घंटे का प्रोग्राम जरूरी होगा.  
- अगर नेशनल हॉलिडे या स्मृति दिवस किसी अवकाश पर पड़ता है, तो कार्यक्रम अगले कार्यदिवस पर आयोजित किया जाएगा.  

    follow google newsfollow whatsapp