चंद्रबाबू नायडू देश के सबसे अमीर CM, लिस्ट में ममता बनर्जी सबसे नीचे, सूची में और कौन-कौन?

संजय शर्मा

ADR की रिपोर्ट के अनुसार, 31 मुख्यमंत्रियों की औसत संपत्ति 52.59 करोड़ रुपए है, जबकि कुल संपत्ति 1,630 करोड़ रुपए तक पहुंचती है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
Chandrababu Naidu India's richest chief minister; Mamata Banerjee poorest: ADR report
social share
google news

Richest CM of India: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू 931 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं, जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महज 15 लाख रुपए की संपत्ति के साथ सबसे नीचे हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) द्वारा जारी 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ. 

औसत संपत्ति और आय का आंकड़ा  

ADR की रिपोर्ट के अनुसार, 31 मुख्यमंत्रियों की औसत संपत्ति 52.59 करोड़ रुपए है, जबकि कुल संपत्ति 1,630 करोड़ रुपए तक पहुंचती है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि भारत की प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय औसत आय 1,85,854 रुपए है, जबकि मुख्यमंत्रियों की औसत आय 13,64,310 रुपए है, जो औसत भारतीय आय से 7.3 गुना ज्यादा है.  

ये भी पढ़ें- पुणे का ये पब New Year पार्टी में कंडोम और ORS के साथ भेज रहा इनविटेशन, बवाल मचा तो कैफे ने क्या कहा?

दूसरे और तीसरे स्थान पर कौन?  

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू 332 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं, हालांकि उन पर 180 करोड़ रुपए का कर्ज है. वहीं, जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला 55 लाख रुपए की संपत्ति के साथ ममता बनर्जी से थोड़ा ऊपर हैं. चंद्रबाबू नायडू पर भी 10 करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज है.  

यह भी पढ़ें...

आपराधिक मामलों का ब्योरा

ADR की रिपोर्ट में मुख्यमंत्रियों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों का भी विश्लेषण किया गया है. 31 में से 13 मुख्यमंत्रियों (42%) ने चुनावी नामांकन के दौरान अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमों की घोषणा की है, जिनमें से 10 मुख्यमंत्रियों (32%) पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.  

- सबसे ज्यादा मुकदमे: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर 89 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें 72 गंभीर मामले हैं.  
- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री: एम.के. स्टालिन के खिलाफ 47 मामले दर्ज हैं, जिनमें 11 गंभीर हैं.  
- चंद्रबाबू नायडू: उनके खिलाफ कुल 19 केस दर्ज हैं.  

ADR की रिपोर्ट के मुताबिक जानें किस सीएम की कितनी संपत्ति

-नागालैंड सीएम नेफियू रियो की कुल संपत्ति 46 करोड़ रुपये है. उन पर 8 लाख रुपये की देनदारी है. 

-मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव के पास 42 करोड़ की संपत्ति है. उन पर 8 करोड़ की देनदारी है.

-झारखंड सीएम हेमंत सोरेन के पास 25 करोड़ की संपत्ति है और उन पर 3 करोड़ की देनदारी है.

-असम सीएम हेमंता बिस्वा सरमा के पास 17 करोड़ की संपत्ति है और उन पर 3 करोड़ की देनदारी है.

-महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस के पास 13 करोड़ की संपत्ति है और उन पर 62 लाख की देनदारी है.

-गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल के पास 8 करोड़ की संपत्ति है और देनदारी 1 करोड़ है.

-हिमाचल के सीएम सुखविंदर सुक्खू के पास 7 करोड़ की संपत्ति है और 22 लाख की देनदारी है.

-हरियणा सीएम नायब सैनी के पास 5 करोड़ की संपत्ति है और देनदारी 74 लाख की है.

-उत्तराखंड सीएम के पास 4 करोड़ की संपत्ति है और देनदारी 47 लाख है.

-छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय के पास 3 करोड़ की संपत्ति है और देनदारी 65 लाख है.

-पंजाब सीएम भगवंत मान के पास 1 करोड़ की संपत्ति है और देनदारी 30 लाख है. 

-बिहार सीएम नितिश कुमार के पास 1 करोड़ की संपत्ति है और देनदारी शून्य है.

-यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पास 1 करोड़ की संपत्ति है और देनदारी शून्य है. 

-राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा के पास 1 करोड़ की संपत्ति है और देनदारी 46 लाख है.

-दिल्ली सीएम आतिशी के पास 1 करोड़ की संपत्ति है और देनदारी शून्य है.

 

    follow on google news
    follow on whatsapp