UP Board Result 2024 10th Topper Marksheet: 10वीं की टॉपर प्राची की मार्कशीट और मार्क्स देख उड़ जाएंगे होश

यूपी बोर्ड का रिजल्ट 2024 में 24 अप्रैल दिन शनिवार को दोपहर 2:00 बजे घोषित किया गया था. 10वीं कक्षा में सीतापुर की प्राची निगम ने टॉप किया था. प्राची को 600 में से 591 नंबर मिले थे.

NewsTak

तस्वीर: न्यूज तक.

News Tak Desk

19 Apr 2025 (अपडेटेड: 19 Apr 2025, 03:55 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार करीब 54 लाख छात्र-छात्राएं कर रहे हैं. इस बीच, सोशल मीडिया एक लेटर वायरल हो रहा है कि कक्षा 10वीं के नतीजे 15 अप्रैल को जारी किए जाएंगे. हालांकि इस वायरल खबर का खंडन खुद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कर दिया. सूत्रों की मानें तो अगले हफ्ते में नतीजे जारी हो सकते हैं. 

Read more!

चूंकि छात्र-छात्राओं में रिजल्ट को लेकर इंतजार के साथ ही ये जिज्ञासा भी है कि इस बार कौन टॉप करेगा. टॉपर्स के मार्क्स कितने होंगे. इस बार टॉपर्स की लिस्ट में किसके नाम आने वाले हैं. इसी बीच हम आपको गत वर्ष यूपी बोर्ड टॉप करने वाली प्राची निगम की मार्कशीट (UP Board Result 2024 10th Topper Marksheet) के अंक बता रहे हैं. 

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के नतीजे 24 अप्रैल 2024 दिन शनिवार को दोपहर 2:00 बजे घोषित किया गया था. 10वीं कक्षा में सीतापुर की प्राची निगम ने टॉप किया था. प्राची को 600 में से 591 नंबर मिले थे. तब प्राची की मार्कशीट खूब चर्चा में रही. प्राची को 98.50 फीसदी अंक मिले थे. प्राची ने हिंदी में  97, इंग्लिश 97 ,मैथ 100, साइंस 100 , सोशल साइंस 97, कला 100 नंबर मिले थे. प्राची को तीन विषयों में 100 में से 100 अंक मिले थे. 

यहां देखें मार्कशीट

इस बार ऐसे फटाफट चेक करें रिजल्ट

माना जा रहा है कि 21 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के परिणाम आ सकते हैं. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट  upmsp.edu.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा स्टूडेंट्स newstak.in पर भी विजिट कर फटाफट परिणाम जान सकते हैं. 

ध्यान देने वाली बात है कि हाईस्कूल की 1 करोड़ 63 लाख 22 हजार 248 और इंटरमीडिएट की 1 करोड़ 33 लाख 71 हजार 607 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 2 अप्रैल तक पूरा कर लिया गया है. पिछले वर्ष 2024 में 31 मार्च को मूल्यांकन कार्य पूरा होने के बाद 20 अप्रैल को परिणाम घोषित किया गया था, जबकि इस वर्ष मूल्यांकन में थोड़ी देरी के कारण परिणाम भी कुछ दिन बाद आने की संभावना है. 

इनपुट: राहुल (इंटर्न न्यूज तक के लिए)

यह भी पढ़ें: 

BSEB Bihar 12th Result 2025 Toppers: कॉमर्स टॉपर रौशनी कुमारी को मिले इतने नंबर कि मार्कशीट देख दंग रह जाएंगे
 

    follow google newsfollow whatsapp