BSEB Bihar 12th Result 2025 Toppers: कॉमर्स टॉपर रौशनी कुमारी को मिले इतने नंबर कि मार्कशीट देख दंग रह जाएंगे

बृजेश उपाध्याय

Bihar Board 12th Topper List 2025 marksheet: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट घोषित हो गया है. कॉमर्स स्ट्रीम से रौशनी कुमारी ने 95 फीसदी अंक पाकर टॉप किया है. रौशनी की कहानी भी यूथ को इंस्पायर करने वाली है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: न्यूज तक.
social share
google news

Bihar Board 12th commerce topper bihar board 2025 Raushani Kumari :  बिहार बोर्ड (BSEB) 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. (BSEB 12th result 2025)  कॉमर्स संकाय में रौशनी कुमारी ने 500 में से 475 अंक यानी (95 फीसदी)  पाकर पूरे बिहार में टॉप किया है. रौशनी कुमारी को सभी विषयों में डिक्टेंशन मिले हैं. 

बिहार के वैशाली जिले की रहने वाली रौशनी कुमारी ने जेएल कॉलेज हाजीपुर, वैशली से 12वीं की पढ़ाई की है. रौशनी कुमारी ने इंग्लिश में 100 में से 94 अंक, हिंदी में 100 में से 93 नंबर, बिजनेस स्टडीज में 100 में से 95 नंबर, इकोनॉमिक्स में 100 में से 95 अंक और एक अतिरिक्त विषय में 100 में से 94 अंक हासिल किए हैं. 

ध्यान देने वाली बात है कि 12वीं में 86.50 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. परीक्षा में 12,80,211 लाख में से 11,07,330 छात्रों ने बाजी मारी है. आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों संकायों में बेटियों ने ही बाजी मारी है. कॉमर्स संकाय के छात्रों का सफलता का प्रतिशत सबसे ज्यादा 94.77 फीसदी रहा है. कला संकाय में 82.75 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए. 

यह भी पढ़ें...

रौशनी की स्टोरी है इंस्पायरिंग....पिता चलाते हैं ऑटोरिक्शा, पढ़ने के लिए पैसे नहीं थे तो करनी पड़ी जॉब...क्लिक करके पढ़ें पूरी कहानी

बिहार बोर्ड टॉपर्स को मिलेंगे पुरस्कार

बिहार सरकार ने टॉपर्स के लिए नकद पुरस्कार का ऐलान किया है. प्रथम स्थान के लिए 2 लाख रुपए, द्वितीय स्थान के लिए ₹1.5 लाख रुपए और तीसरे स्थान के लिए ₹1 लाख रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा सभी टॉपर्स को एक लैपटॉप और किंडल ई-रीडर भी दिया जाएगा. 

यहां देखें रौशनी का मार्कशीट

यह भी पढ़ें: 

BSEB Bihar 12th Result 2025 Toppers: 12वीं साइंस की टॉपर प्रिया जायसवाल की मार्कशीट देख उड़ जाएंगे होश

 

    follow on google news
    follow on whatsapp