देश के कई राज्यों में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत की गंभीर घटनाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश में ड्रग विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है. एहतियातन यूपी में भी अब इसके लिए एक बड़ा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस मामले में ड्रग्स विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर ने प्रदेश के सभी जिलों में तैनात ड्रग इंस्पेक्टर्स को इस जानलेवा कफ सिरप की बिक्री रोकने और सैंपल जुटाने के आदेश दिए गए हैं. गौरतलब है कि ये कार्रवाई तमिलनाडु स्थित मेसर्स स्रेसन (Sresan) फार्मास्युटिकल के द्वारा बनाए गए कोल्ड्रिफ कफ सिरप (COLDRIF SYRUP) के एक बैच में खतरनाक केमिकल पाए जाने के बाद शुरू की गई है.
ADVERTISEMENT
डायएथिलीन ग्लाइकॉल से भरी बोतलें होंगी जब्त
कोल्ड्रिफ कफ सिरप के बैच नंबर SR-13 में डायएथिलीन ग्लाइकॉल (Diethylene Glycol) नामक जानलेवा केमिकल मिला है. यूपी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA ) के सहायक आयुक्त (औषधि) दिनेश कुमार तिवारी ने इस मामले में कड़े निर्देश जारी किए हैं. निर्देशों में कहा गया है कि अस्पतालों और दवा दुकानों में स्रेसन फार्मास्युटिकलके कोल्ड्रिफ सिरप या किसी भी अन्य कफ सिरप की बिक्री तत्काल रोकी जाए. सभी ड्रग इंस्पेक्टरर्स को छापेमारी करने के आदेश दिए गए हैं.
अब सभी कफ सिरपों की होगी जांच
विभाग की कार्रवाई अब केवल कोल्ड्रिफ सिरप तक ही सीमित नहीं है. इस आदेशों के अनुसार अब प्रदेश में बिक रही सभी कफ सिरपों के सैंपल को लेकर लखनऊ की लैब में इनकी जांच की जाएगी. इसके साथ ही विभाग ने प्रदेश के सभी फार्मा कंपनियों में बन रहे कफ सिरप और इसमें इस्तेमाल होने वाले Propylene Glycol का भी सैंपल लेकर टेस्ट करने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें: 20 या 21 अक्टूबर? इस बार किस दिन मनाई जाएगी दीपावली...काशी के विद्वानों ने बताई तारीख
ADVERTISEMENT