यूपी में कड़ाके की ठंड का कहर, सीएम योगी का बड़ा आदेश, 12वीं तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक रहेंगे बंद

UP News: उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड और जानलेवा शीतलहर ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में स्कूल बंद करने से लेकर, सड़कों पर अलाव जलाने, कंबल और रैन बसेरों की व्यवस्था करने को कहा गया है.

UP में 12वीं तक स्कूल बंद
UP में 12वीं तक स्कूल बंद

समर्थ श्रीवास्तव

follow google news

UP School Holiday: उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड के कारण आम जीवन प्रभावित हो रहा है. ऐसे में कड़ाके की ठंड और जानलेवा शीतलहर को देखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को  निर्देश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि आम नागरिकों को इस सर्दी में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए प्रशासन सक्रिय मोड में रहे. सीएम योगी  सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे लगातार फील्ड विजिट कर सुरक्षा इंतजामों की निगरानी करें.

Read more!

12वीं तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद

सर्दी के बढ़ते सितम के बीच सीएम योगी ने प्रदेश के सभी स्कूलों के लिए बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत प्रदेश में 12वीं क्लास तक के सभी स्कूलों को 1 जनवरी तक पूरी तरह बंद करने को आदेश दिया है. ये आदेश यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई समेत सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा. मुख्यमंत्री ने कहा है कि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी.

जरूरतमंदों को कंबल बांटने के निर्देश

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने हर जिले में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जरूरतमंद लोगों के लिए  बचाव के इंतजाम करने को कहा है. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए  हैं कि सार्वजनिक चौराहों, मुख्य मार्गों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाए जाएं. इसके अलावा जरूरतमंदों लोगों के लिए कंबल बांटने के आदेश दिए गए हैं ताकि कोई भी व्यक्ति अभाव में ठंड का शिकार न बने.

'रैन बसेरों में उपलब्ध करवाई जाए सुविधा'

मुख्यमंत्री ने सख्त हिदायत दी है कि राज्य में कोई भी बेसहारा व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोने पर मजबूर न हो. इसके लिए सभी रैन बसेरों में पर्याप्त साफ-सफाई, गर्म बिस्तर, कंबल और साफ पानी की व्यवस्था की जाए. सीएम ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि रैन बसेरों में सभी आवश्यक सुविधाएं दी जाए जिससे शीतलहर के दौरान किसी भी व्यक्ति का जीवन जोखिम में न पड़े.

ये भी पढ़ें: 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 56,900 तक मिलेगी सैलरी, देखें पूरी डिटेल

    follow google news