Shakti Dubey Marksheet: IAS टॉपर शक्ति दुबे की मार्कशीट आ गई सामने, नंबर देख उड़ जाएंगे होश!

UPSC Topper Shakti Dubey Marksheet: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की निवासी शक्ति दुबे ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में टॉप किया है, UPSC की इस परीक्षा में उन्होंने AIR 1 रैंक हासिल की है. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर उनकी मार्कशीट वायरल हो रही है.

NewsTak

न्यूज तक

27 Apr 2025 (अपडेटेड: 28 Apr 2025, 12:20 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की निवासी शक्ति दुबे ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 में पहली रैंक हासिल की है. IAS बनने का सपना देखने वाली शक्ति दुबे ने ये शायद ही कभी सोचा होगा कि वह देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित माने जाने वाली UPSC की परीक्षा में टॉप करेंगी. इसी बीच अब शक्ति दुबे की मार्कशीट (shakti dubey marksheet) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. चालिए देखते हैं उन्हें लिखित और इंटरव्यू परीक्षा में कितने नंबर मिले हैं. 

Read more!

देखिए शक्ति दुबे के नंबर

आपको बता दें कि शक्ति दुबे (shakti dubey upsc topper) को यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा 2024 में कुल 1043 अंक मिले हैं. इसके आधार पर उनके नंबर 51.5 प्रतिशत बने हैं. इनमें से उन्हें लिखित एग्जाम में 843 नंबर मिले जबकि 200 नंबर इंटरव्यू में मिले हैं. 

नाम  नंबर (प्रतिशत में) लिखित परीक्षा में नंबर इंटरव्यू में नंबर  कुल नंबर 
शक्ति दुबे  51.5 प्रतिशत 843 200 1043

तीन चरणों में आयोजित होती है परीक्षा 

गैरतलब है कि UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा कुल 2025 नंबरों की होती है. इसका आयोजन तीन चरणों में किया जाता है. पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) का होता है, इसमें दो पेपर होते हैं. एक जनरल स्टडीज और दूसरा CSAT का. ये परीक्षा सिर्फ स्क्रीनिंग के लिए ली जाती है. इसके नंबर मेरिट में नहीं जुड़ते हैं. इसको पास करने के बाद उम्मीदवार मुख्य परीक्षा (Mains) की परीक्षा देने के लिए योग्य होते हैं.

1750 नम्बरों की मुख्य परीक्षा परीक्षा लिखित में होती है. इसमें 9 पेपर शामिल होते हैं. इसके बाद तीसरा चरण इंटरव्यू का होता है. ये 275 नंबर का का होता है. फाइनल मेरिट लिस्ट मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के कुल 2025 अंकों के आधार पर तय की जाती है. बता दें कि UPSC 2024 की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली शक्ति दुबे (shakti dubey upsc marksheet) को 2025 नंबर में से 1043 नंबर मिले हैं और वो इस परीक्षा की टॉपर बनी हैं.

प्रयागराज से की पढ़ाई 

चहल एकेडमी ने को दिए गए मॉक इंटरव्यू में शक्ति दुबे ने बताया कि उन्होंने अपनी स्कूलिंग प्रयागराज से की है. इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से प्राप्त की और फिर बीएचयू से बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई 2018 में पूरी की. शक्ति ने 2018 से ही सिविल सर्विसेज की परीक्षा के लिए पढ़ाई करना शुरू कर दिया था. उन्होंने ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध (Political Science and International Relations) को सिलेक्ट किया था.

ये भी पढ़िए: UP Board Topper Ritu Marksheet: ड्राइवर की बेटी रितु 15 नंबर से चूकीं, वरना होता परफेक्ट स्कोर; नंबर कर देंगे हैरान

    follow google newsfollow whatsapp