Dudhwa National Park News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में मौजूद फेमस ईको टूरिज्म स्थल दुधवा नेशनल पार्क अब टूरिस्ट्स के लिए और एडवांस सुविधाओं से लेस होने जा रहा है. यहां लगभग पांच एकड़ के एरिया में ‘होलिस्टिक वेलनेस टूरिज्म’ थीम पर एंडवास सुविधाओं के साथ एक स्पेशल लग्जरी कॉटेज बनाए जाने की याेजना है. इस पर उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि 'इससे दुधवा को केवल वन्यजीव प्रेमियों का स्थान नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, प्रकृति और शांति की तलाश में आने वाले टूरिस्ट्स के लिए भी एक आदर्श अनुभव का केंद्र बनेगा.'
ADVERTISEMENT
पर्यटन मंत्री ने बताया कि यहां टूरिस्ट्स के लिए अलग अलग कैटेगरी के अनुसार लग्जरी कॉटेज बनाए जाएंगे. इन सभी कॉटेज में सभी एड़वांस सुविधाएं दी जाएंगी. टूरिस्ट्स यहां प्रकृति के बीच सुकूनभरा अनुभव ले सकेंगे. इसके साथ ही यहां पर टूरिस्ट्स को खेलकूद सहित कई अन्य एक्टिविटी की सुविधा भी मिलेगी. विजिटर्स के लिए योग, ध्यान और वेलनेस की सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी.'
कैसे कर सकेंगे बुकिंग?
जानकारी के अनुसार, टूरिस्ट्स इन सुविधाओं की बुकिंग उत्तर प्रदेश टूरिज्म डिर्पाटमेंट विभाग और उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म विकास बोर्ड की वेबसाइट्स पर कर सकते हैं. बताया जा रहा इसके संचालन के लिए उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म विकास बोर्ड और बीवीजी इंडिया लिमिटेड के बीच एग्रीमेंट हुआ है. इस मौके पर डीजा टूरिज्म राजेश कुमार, अपर निदेशक ईको टूरिज्म विकास बोर्ड पुष्प कुमार के और कंपनी के चीफ ग्रोथ ऑफिसर जीतेंद्र वालिया मौजूद रहे.
खुलेंगे रोजगार के अवसर-पर्यटन मंत्री
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि 'दुधवा न केवल उत्तर प्रदेश के साथ ही पूरे भारत का एक प्रमुख ईको डेस्टिनेशन है. यहां बनने वाले वेलनेस यूनिट में टूरिस्ट्स को नेचर की गोद में लग्जरी और वेलनेस का अनुभव करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे दुधवा एरिया स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे.
ADVERTISEMENT

