UP Monsoon Update: यूपी में आज फिर बरसेगा पानी! मेरठ से लेकर गोरखपुर तक बारिश का अलर्ट!

UP Monsoon Update: 1 जुलाई को भी यूपी में बारिश का सिलसिला थमेगा नहीं, कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी, जानें अगले 3 दिन का पूरा हाल

UP Monsoon Update
(प्रतीकात्मक तस्वीर / फोटो AI)

न्यूज तक

• 07:40 AM • 01 Jul 2025

follow google news

UP Monsoon Update: उत्तर प्रदेश में सोमवार को भारी बारिश और तापमान में गिरावट के बाद अब 1 से 3 जुलाई तक और तेज बारिश का अलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने कई जिलों में वज्रपात और तेज हवाओं की चेतावनी दी है.

Read more!

बीते 24 घंटे में बारिश ने दी राहत सोमवार को उत्तर प्रदेश में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय रहा. पश्चिमी यूपी के ज्यादातर जिलों में मध्यम से भारी बारिश हुई, जबकि पूर्वी यूपी में भी कई जगहों पर तेज बौछारें पड़ीं. इससे दिन और रात के तापमान में 2°C से 5°C तक की गिरावट दर्ज की गई. 

अगले 3 दिन कैसे रहेगा मौसम 

बारिश और अलर्ट का माहौलमौसम विभाग के अनुसार, 1 जुलाई से अगले 2-3 दिन तक बारिश जारी रहेगी. 1 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश होगी, जबकि पूर्वी यूपी में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. 2 और 3 जुलाई को पूरे राज्य में हल्की से भारी बारिश, 30-40 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं और कहीं-कहीं वज्रपात की आशंका है. यह समय सावधानी बरतने का है, तो तैयार रहें!

इन जिलों के लिए अलर्ट

1 जुलाई तक भारी बारिश और वज्रपात का खतरा इन जिलों में बना रहेगा. इसमें पश्चिमी यूपी में मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, एटा, संभल, अमरोहा, बरेली और रामपुर शामिल है. वहीं, पूर्वी यूपी में गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, अयोध्या, लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी और सिद्धार्थनगर शामिल है. इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश, तेज बिजली और हवाओं का खतरा है. 

तापमान में बदलाव 

अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3°C की गिरावट की संभावना है, जो गर्मी से राहत दे सकती है. हालांकि, न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. यह मौसम बच्चों और बुजुर्गों के लिए सावधानी बरतने का समय है.

ये भी पढ़ें: शादी के लिए हनी ट्रैप का अनोखा मामला: पति-पत्नी बन गए भाई-बहन, वायरल वीडियो से पकड़ी कमजोरी और बुना जाल

    follow google newsfollow whatsapp