वाराणसी में दुल्हन बनी चांदनी ने कुछ ऐसा कि सभी कह रहे Wahhh...बिटिया ने दहेज लोभियों को अच्छा सबक सिखाया

वाराणसी में दहेज की मांग पर दुल्हन ने वरमाला तोड़कर शादी से इंकार कर दिया. दुल्हन का आरोप है कि दूल्हे वाले दहेज मांग रहे थे और पिता से मिसविहैव कर रहे थे. मामला शिवपुर थाने पहुंचा और पुलिस जांच में जुटी है.

Varanasi dowry case, bride breaks jaimala, baraat returns, Shivpur police case, dowry demand news
तस्वीर: रौशन जायसवाल.

रोशन जायसवाल

follow google news

शादी में बेटियों के पिता कभी बैंक तो कभी बाजार में नजर आते हैं. कई बार कर्ज लेकर शादी की तैयारियों में जुटे पिता तब टूटने लग जाते हैं जब दरवाजे पर आई बारात और दूल्हे पक्ष के लोग किसी न किसी बात पर बार-बार नाराज होने लगते हैं. मान-मनौव्वल का दौर चलता है. पिता को बेटे वालों के सामने गिड़गिड़ाता देख बेटी का कलेजा फट पड़ता है. ये सब सहकर भी शादी होती है और बेटी ससुराल चली जाती है. लेकिन वाराणासी की चांदनी के साथ ऐसा नहीं हुआ. चांदनी ने वर पक्ष को ऐसा सबक सिखाया कि अब कोई ऐसी गलती करने से पहले जरूर सोचेगा. 

Read more!

दहेज लोभियों ने जब हदें पार की तो दुल्हन चांदनी ने कड़ा रुख अपनाया. उसने न केवल माता-पिता को ऐसे लोगों के सामने मजबूर होने से बचाया बल्कि खुद को भी बचा लिया. चांदनी बोली- 'जो लड़का और उसके परिवार वाले अभी मेरे माता-पिता की इज्जत नहीं कर रहे वे शादी के बाद में क्या करेंगे? ये मुझसे नहीं बल्कि मेरे पैसों से शादी कर रहे थे. मेरा जीवन बर्बाद हो सकता था.' 

क्या है पूरा मामला?  

वाराणसी के शिवपुर निवासी राजेंद्र प्रसाद की बेटी चांदनी जायसवाल की शादी भदोही जिले के सुरियावां के रहने वाले रोहित जायसवाल से तय हुई थी. रोहित मुंबई में एक पिज़्ज़ा कंपनी में मैनेजर है. बीते 23 मई को छेका का भी कार्यक्रम धूमधाम से हुआ. वर पक्ष की ओर से 1 लाख रुपए की मांग की गई. युवती के पिता मान गए. हालांकि वे 75 हजार रुपए ही दे सके. 

25 हजार रुपए भी देने का वादा किया पर...- चांदनी के पिता 

चांदनी के पिता ने बताया कि वे फेरी वाले हैं. सब्जी बेचते हैं. उन्होंने कहा कि बाकी के पैसे भी देने का वादा किया था पर लड़के वाले नहीं माने. वे पहले जयमाल स्टेज पर अड़ गए. दूल्हे को स्टेज से नीचे उतार लिए. कहने लगे...पहले बाकी के पैसे दो तभी जयमाल होगा. आनन-फानन में कुछ पैसों का इंतजाम कर दिया तो जयमाल हुआ. रस्म आगे बढ़ी और दूल्हा-दुल्हन खाना खाने बैठे. दूल्हे वाले भी खाना खाना बैठे. तभी वर पक्ष ने फिर पैसों की बात छेड़ दी. 

जब पिता की बेइज्जती हुई तो... 

लड़के वाले खाने के टेबल से उठ गए. दुल्हन के माता-पिता हाथ जोड़कर उनसे खाना खाने की विनती करने लगे.  इधर लड़के वालों ने दुल्हन चांदनी के पिता से औकात वाली बात कह दी. अब तो चांदनी के सब्र का बांध टूट गया. उसने गले में पड़ी वरमाला तोड़ी और शादी करने से इनकार कर दिया. दुल्हन ने साफ कह दिया कि इन दहेज लोभियों से वो शादी नहीं करेगी. इधर बारात बिना शादी के बैरंग वापस लौट गई. दुल्हन के परिवार की तरफ से विवाह में खर्चो और दहेज के मामले में शिवपुर थाने में शिकायत भी की गई. जिसपर पुलिस जांच में भी जुटी हुई है. 

यह भी पढ़ें:  

अमरोहा: शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन के बीच खड़ी हो गई प्रेमिका, कहानी जान भड़कीं महिलाएं, बैरंग लौटी बारात
 

    follow google news