विंध्याचल: होटल के कमरा नंबर 206 में महिला दर्शनार्थी के साथ हद हो गई, पकड़ा गया आरोपी आशीष

विंध्याचल दर्शन को आई महिला ने होटल के बाथरूम में वीडियो बनाए जाने की FIR दर्ज कराई. आरोपी कर्मचारी गिरफ्तार. होटल BJP विधायक रत्नाकर मिश्रा से जुड़ा बताया गया है. पुलिस जांच में जुटी.

Vindhyachal Video Scandal, Ashish Mishra Arrest, BJP MLA Hotel Case, Vindhyavasini Temple News, Hotel Bathroom FIR, विंध्याचल मामला
प्रतीकात्मक तस्वीर: AI

News Tak Desk

11 Jul 2025 (अपडेटेड: 11 Jul 2025, 05:44 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन के लिए आई एक महिला दर्शनार्थी के साथ बेहद गंभीर घटना घटी गई. महिला ने स्थानीय विंध्याचल कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि जिस होटल में वो रुकी थी, वहां के एक कर्मचारी ने उनका बाथरूम में आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बना लिया है.

Read more!

चौंकाने वाली बात ये है कि ये होटल BJP विधायक रत्नाकर मिश्रा और उनके परिवार से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कर्मचारी आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. 

क्या है पूरा मामला? 

महिला ने FIR में बताया कि वो 9 जुलाई 2025 को लखनऊ से अपनी मौसी के लड़के के साथ विंध्याचल दर्शन करने पहुंची. मंदिर के पास स्थित एक होटल में दो कमरे (205 और 206) लिए गए, जिसमें ड्राइवर और मौसी का लड़का कमरा नंबर 205 में, जबकि महिला स्वयं 206 नंबर कमरे में ठहरी थी. 

10 जुलाई 2025 की सुबह जब महिला बाथरूम में नहा रही थीं, तब उसने शीशे में देखा कि होटल का कर्मचारी आशीष मिश्रा मोबाइल फोन से उनका वीडियो और फोटो बना रहा था. महिला ने तत्काल शोर मचाया और अपने साथियों को बुलाया. जब मोबाइल दिखाने की बात हुई तो कर्मचारी टाल-मटोल करने लगा और बाकी होटल स्टाफ ने भी मामले को दबाने की कोशिश की. 

FIR दर्ज, आरोपी गिरफ्तार 

महिला की शिकायत पर विंध्याचल कोतवाली पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच चल रही है. 

CO नगर विवेक जावला ने कहा-  “महिला ने शिकायत दी थी कि होटल के बाथरूम में वीडियो और फोटो बनाए गए हैं. मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.”

यह भी पढ़ें:  

भारत-नेपाल बॉर्डर पर छांगुर बाबा का क्या था 'बिग प्लान'? ATS की पूछताछ में हो गया एक्सपोज!
 

    follow google newsfollow whatsapp