UP News: उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां युवक ने अपने जीजा के छोटे भाई की जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा था कि जीजा के छोटे भाई ने उसकी बहन से तेज आवाज में बात की थी. इसी को लेकर युवक नाराज हो गया था. ऐसे में उसने उसे पीट दिया और उसकी बिग (नकली बाल) तक निकाल दी.
ADVERTISEMENT
दरअसल, ये घटना देवरिया के गांव बहोर की बताया जा रहा है और मामला सूरज सोनकार और उनकी पत्नी के बीच विवाद से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि दाेनों के बीच कहासुनी होने के बाद पत्नी अपने मायके देवरिया चली गई थी. इसके बाद उसने पति सूरज पर उत्पीड़न के आरोप में महिला थाने में शिकायत दर्ज करा दी.
पुलिस ने दोनों पक्षों बीच कराया समझौता
इसी को लेकर मंगलवार को पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समझौता करा दिया. इसके बाद सूरज की पत्नी फिर से ससुराल जाने के लिए मान गई. लेकिन इस बीच दोनों पक्षों के लोग जब थाने से बाहर निकले तो सूरज ने पत्नी को ऊंची आवाज में कुछ कह दिया. इसे बाद महिला के परिजन भड़क गए.
सिर के बाल खींचकर निकाल दिए
इस दौरान महिला पक्ष के लोगों ने सूरज के छोटे भाई संदीप सोनकर पर हमला बोल दिया. उसे जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से खूब पिटा गया. संदीप का कहना था कि उसके सिर से बिग खींचकर निकाल ली. इस घटना के बाद संदीप को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
संदीप ने पुलिस पर लगाए गंभीर आराेप
वहीं, अब इस मामले में संदीप सोनकर ने पुलिस पर भी सवाल खड़े किए हैं. उसका कहना है कि ये घटना पूरी घटना महिला थाने के बाहर हुई. ऐसे में यहां पुलिसकर्मी के होने के बाद भी किसी ने बीच बचाव नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस मूकदर्शक बनी रही और हमलावर मारपीट कर भाग गए.
पुलिस ने महिला पक्ष पर दर्ज किया केस
घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई. इस मामले में अब पुलिस ने महिला के पिता, भाई समेत तीन नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि CCTV देखें जा रहे हैं, जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके.
वहीं, संदीप सोनकर ने मीडिया को बताया कि "मैं अपने भाई के साथ समझौते की मंशा से महिला थाने आया था, लेकिन बाहर निकला तो बहन के भाई और उसके घरवालों ने मुझसे मारपीट की.
ये भी पढ़ें: फतेहपुर: प्रेमिका के प्राइवेट पार्ट..., जघन्य तरीके से ले ली जान, बदले की आग जल रहे प्रेमी की इनसाइड स्टोरी
ADVERTISEMENT