शादी के 9 दिन बाद उजड़ गया सुहाग, फिर पहुंचीं विधानसभा...जानें कौन हैं MLA पूजा पाल? जिन्हें अखिलेश यादव ने पार्टी से निकाला बाहर

Pooja Pal MLA उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने के बाद से चायल सीट से विधायक MLA पूजा पाल चर्चाओं में हैं. उनकी इस तारीफ के बाद से सपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों की बात कहकर उन्हें सपा बाहर का रास्ता दिखा दिया. ऐसे में चलिए जानते हैं कौन हैं पूजा पाल और कैसे शुरू हुआ उनका राजनीतिक सफर.

पूजा पाल सपा से निष्कासित (PHOTO - ITG)
पूजा पाल सपा से निष्कासित (PHOTO - ITG)

न्यूज तक

17 Aug 2025 (अपडेटेड: 17 Aug 2025, 01:19 PM)

follow google news

Pooja Pal MLA: उत्तर प्रदेश में इन दिनों समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल चर्चाओं में हैं. इसके पीछे की वजह है हाल ही में सपा से हुआ उनका निष्कासन.दरअसल, उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा में मॉनसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसके बाद समाजवादी पार्टी ने उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाकर सपा से बाहर का रास्ता दिखा दिया. लेकिन अब सवाल ये है कि आखिर कौन हैं पूजा पाल जिन्होंने यूपी की सियासत में हलचल मचाई हुई है.

Read more!

कौन हैं पूजा पाल?

पूजा पाल वर्तमान में यूपी के कौशांबी की चायल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक हैं. लेकिन अब सपा ने उन्हें  पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित कर दिया है.बता दें कि राजनीति में पूजा पाल की एंट्री एक दुखद घटना के बाद हुई थी. दरअसल, उनके पति राजू पाल बसपा के विधायक थे. लेकिन साल 2005 में उनकी हत्या कर दी गई थी. ये घटना दोनों की शादी को महज 9 दिन बाद ही हो गई थी.

राजू पाल की इस हत्या का आरोप माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर लगा था. प्रयागराज में उस दौर में अतीक अहमद का खौफ था. लोग उसके खिलाफ कुछ भी बोलने से भी डरते थे. ऐसे में फिर पूजा पाल आगे आई और अपने पति की अधूरी लड़ाई को अपना मिशन बना लिया.

राजनीति में कैसे आईं पूजा पाल

राजनीति में उनका कोई अनुभव नहीं था. लेकिन पति की हत्या के बाद खली हुई इस सीट पूजा  उप चुनाव लड़ी और इस दौरान वो चुनाव जीत गईं. फिर पूजा दो बार बहुजन समाज पार्टी (BSP) के टिकट पर विधायक बनीं. इसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. पूजा ने अपना तीसरा चुनाव कौशांबी की चायल सीट लड़ा. यहां से भी उन्हें जीत मिली. उनके बयानों के आधार पर माना जा रहा है कि फिलहाल वाे भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं. हालांकि, अभी तक उन्होंने बीजेपी की सदस्यता नहीं ली है.

विधानसभा में पूजा ने क्या कहा था?

दरअसल, कुछ दिन पहले यूपी विधानसभा में मॉनसून सत्र के दौरान विजन डॉक्यूमेंट 2047 को लेकर चर्चा हो रही थी. इस दौरान सपा की विधायक पूजा पाल ने सीएम योगी की तारीफ कर की थी. पूजा सीएम के बारे में बोलते हुए कहा था कि जब मैं इस लड़ाई से थकने लगी तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने "मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मिट्टी में मिलाने का काम किया."

यहां देखें जब पूजा ने की थी CM योगी की तरीफ

निष्कासन के बाद सीएम योगी से मिलीं

उत्तर प्रदेश में जब से योगी सरकार ने माफियाओं पर कार्रवाई शुरू की और अतीक अहमद का साम्राज्य का खत्म हुआ. ऐसे में पूजा पाल ने महसूस किया कि उनकी विचारधारा बीजेपी से मिलती है. यही वजह थी कि उन्होंने अब खुले तौर पर बीजेपी का समर्थन करना शुरू कर दिया है. हालांकि उन्होंने अभी तक औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता नहीं ली है. सपा से निष्कासित होने के बाद उन्होंने इस बीच अब सीएम योगी से मुलाकात भी की है.  इसकी तस्वीर खुद पूजा ने अपने एक्स अकाउंट पोस्ट की. 

ये भी पढ़ें: UP Vidhan Sabha से मंत्री जी की फॉर्च्यूनर को क्रेन से उठा ले गई ट्रैफिक पुलिस, कार्रवाई का वीडियो वायरल

    follow google news