UP Vidhan Sabha से मंत्री जी की फॉर्च्यूनर को क्रेन से उठा ले गई ट्रैफिक पुलिस, कार्रवाई का वीडियो वायरल
लखनऊ विधानसभा परिसर से यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की सफेद फॉर्च्यूनर को ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन से उठवा लिया. दरअसल, बताया जा रहा है कि उनकी गाड़ी नो पार्किंग में खड़ी थी. ऐसे में अब उनकी गाड़ी हटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां विधानसभा परिसर से कैबिनेट मंत्री की गाड़ी को ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन से उठवा लिया. बताया जा रहा है कि जिस समय मंत्री जी की गाड़ी उठाई उस वक्त विधानसभा का सत्र चल रहा था. ऐसे में इस दाैरान किसी ने गाड़ी उठाने का वीडियो बना लिया. अब ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नो पार्किंग में खड़ी थी मंत्री जी फॉर्च्यूनर
जानकारी के अनुसार, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की सफेद रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी लखनऊ में स्थित विधानसभा में खड़ी थी. लेकिन जहां मंत्री जी की गाड़ी खड़ी थी वो नो पार्किंग जोन था. ऐसे में गाड़ी गलत जगह खड़ी होने की वजह से वहां जाम लग रहा था. इस बीच पुलिस ने तुरंत स्थिति को भापते हुए तत्काल कार्रवाई की और गाड़ी को वहां से हटवा दिया. जब ये घटना हुई तब संजय निषाद विधानसभा में ही मौजूद थे.
ट्रैफिक जाम से लोगों को हो रही थी परेशानी
बताया जा रहा है कि नो पार्किंग गाड़ी पार्क होने की वजह से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इससे मौके पर ट्रैफिक जाम लग गया था. ऐसे में पुलिस ने बिना देर किए ही क्रेन बुलाई और गाड़ी को वहां से हटा दिया. इस दौरान किसी ने फॉर्च्यूनर को क्रेन से उठाने का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें...
कौन हैं संजय निषाद?
आपको बता दें कि संजय निषाद का जन्म 7 जून 1965 को गोरखपुर में हुआ था.वे पहले इलेक्ट्रो होम्योपैथिक क्लिनिक चलाते थे. साल 2013 में उन्होंने निषाद पार्टी नाम से राजनीतिक पार्टी बनाई थी. वर्तमान संजय निषाद, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मत्स्य पालन मंत्री हैं. 25 मार्च 2022 को उन्होंने यूपी कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली थी.
2013 में बनाई थी पार्टी
आज तक की खबर के अनुसार, डॉक्टर संजय निषाद ने साल 2013 में 'निषाद पार्टी' नाम से राजनीतिक पार्टी बनाई थी. वहीं, इससे पहले साल 2002 में उन्होंने पूर्वांचल मेडिकल इलेक्ट्रो होम्योपैथिक एसोसिएशन भी बनाया था. संजय निषाद ने अपना पहला चुनाव कैंपियरगंज विधानसभा सीट से लड़ा था, लेकिन तब वो चुनाव हार गए थे. इसे बाद योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर लाेकसभा सीट खाली हुई ताे इस सीट पर हुए उपचुनाव में संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद जीत गए थे. इससे बाद से संजय निषाद चर्चा में आ गए थे.
यहां देखें वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें: नोएडा: रास्ते में ऐसा क्या हुआ कि कैब में पति-पत्नी ड्राइवर से कार रोकने के लिए जोड़ने लगे हाथ? Video वायरल