कानपुर में कीचड़ पर लेटकर विरोध प्रदर्शन करने वाला शख्स कौन? सामने आई गई पूरी कहानी

Kanpur Viral Video: उत्तर प्रदेश के कानपुर से कीचड़ के पानी में लेटकर प्रदर्शन करने का एक अनोखा वीडिया वायरल हो रहा है. वीडियो में एक पिता अपने बच्ची और अन्य स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए सड़क ठीक करने की मांग कर रहा है.

Kanpur Viral Video
कीचड़ वाले पानी में लेटकर किया अनोखा प्रदर्शन

न्यूज तक

follow google news

Kanpur Viral Video: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक अनोखे प्रदर्शन का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक शख्स सड़क पर कीचड़ के पानी में लेटकर प्रदर्शन कर रहा है. उनका कहना है कि स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए सड़क ठीक करने की जाए. इस दौरान शख्स ने वीडियो में "भारत माता की जय' के नारे भी लगाते हुए नजर आए.

Read more!

दरअसल ये मामला है कानपुर के बर्रा के रामगोपाल चौराहे के पास का बताया जा रहा है. यहां एक पिता ने सड़क पर पानी से भरे गड्ढे के बीचों बीच चटाई बिछाकर लेट गए और प्रशासन खिलाफ नारे लगाने लगे. उनका कहना था कि अगर तीन दिन के अंदर सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो वे फिर से प्रदर्शन करेंगे. हालांकि वीडियो के वायरल होने के बाद ने एक जेसीबी गड्ढे में मिट्टी डलते हुए देखी गई.

क्या है पूरा मामला?

वीडियो में नारे लगाने वाले शख्स की पहचान शालू दुबे के रूप में हुई है. उनका कहना है कि लगभग दस दिन पहल स्कूल जाते वक्त उनकी बच्ची गड्ढे में गिर गई थी. इस वजह से उसके कपड़ें खराब हो गए थे और उन पर कीचड़ लग गया था. ऐसे में वो इसके बाद से अपने बच्ची के साथ ही वहां से गुजरने वाले अन्य बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हो गए.

नहीं सुनी बात तो बनाया वीडियो

शालू का कहना है कि इसके बाद वो यहां के पार्षद से बोल चुके हैं. यहां के मंत्री से बोल चुके हैं. यहां के विधायक को कह चुके हैं. लेकिन किसी ने कोई कारवाई नहीं की तो ऐसे में उन्होंने वीडियो से जरिए से अपनी आवाज उन जिम्मेदारों तक पहुंचाने का सोचा. इस दौरान उन्होंने प्रशासन  सड़क ठीक करने के लिए तीन दिन का अल्टीमेंटम दिया है.

वीडियो वायरल होते ही हुआ एक्शन?

वहीं अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और गड्ढे वाली सड़क पर मिट्टी डालने का काम शुरू किया गया. इसके लिए जेसीबी लगाई गई और मिट्टी डाली गई ताकि गड्ढे को भरा जा सके. उधर सड़क को लेकर लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या गड्ढे पर मिट्टी डालने से सड़क सही हो जाएगा?

लोगाें ने मिट्टी डालने पर उठाए सवाल

लोगों का कहना है कि जब इस तरह से बेतरतीब बारिश हो रही है, पानी भर रहा है तो मिट्टी कैसे गड्ढे भर पाएगी? मिट्टी डालने को लेकर लाेगों का कहना है कि कहीं ऐसा ना हो कि मामला और गड़बड़ा जाए क्योंकि पानी में जब मिट्टी पड़ेगी तो उससे कीचड़ होगा. ऐसे में संभव है कि लोग कीचड़ में फिसलकर गिर सकते हैं.

यहां देखें प्रदर्शन का वीडियो

ये भी पढ़ें: घर में बाढ़ का पानी आने पर फुल चढ़ाने और डुबकी लगाने वाले दारोगा जी कौन? सामने आई पूरी जानकारी

    follow google news