कोहरा बना मौत का कारण! यमुना एक्सप्रेसवे हादसे में 13 की मौत, चश्मदीद ने सुनाई हादसे खौफनाक कहानी

यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे ने भीषण तबाही मचा दी. जीरो विजिबिलिटी के चलते देर रात कई वाहन आपस में टकरा गए. इससे बसें और कारें आग का गोला बन गईं. हादसे में 13 लोगों की मौत हुई, जबकि चश्मदीद ने उस खौफनाक रात की आंखों देखी कहानी बताई है.

Zero Visibility बना मौत का कारण!
Zero Visibility बना मौत का कारण!

मदन गोपाल

follow google news

यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि जीरो विजिबिलिटी कारण ये हादस करीब रात 2 बजे हुआ. इस दाैरान 8 गाड़िया की आपस में टक्कर हो गई. ये टक्कीर इतनी भीषण दी थी कि मौके पर ही 6 बसें और 2 कार आग को गोला बन गईं. इस बीच अब इस दुर्घटना में शामिल सुनील यादव नामक एक चश्मदीद सामने आया . सुनील ने  इस हादसे की आखों देखी बताई है.

Read more!

चश्मदीद ने क्या बताया?

आपको बता दें कि चश्मदीद सुनील यादव प्रयागराज के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि वे बस से जौनपुर में एक तेरहवीं में शामिल होने गए थे. इसके बाद वे दिल्ली जा रहे थे. लेकिन रात करीबसाढ़े तीन बजे कोहरे की वजह से अंधेरा इतना ज्यादा था कि गाड़ी लड़ गई.  हम लोग सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकले.  इसके आगे चार पांच गाड़ियां और लड़ी. हम लोग सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकले गए. इसके बाद कई और  गाड़िया आई और वे सब भी लड़ती रही सुनील ने बताया कि जोर जोर से आवाज आ रही थी. ऐसे में हम लोग पीछे से भागे और डिवाइडर क्रॉस कर रहे थे कि तब अचानक बस आ गई. इस दौरान अखिलद्र प्रताप भी उसकी चपेट में आ गए. उन्होनें बताया इस स्पॉट गाड़ियां कुल शायद तीस पैंतीस गाड़ी टकराई है और कुछ में आग लग गई.

डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने क्या कहा?

घटना की जानकारी देते हुए मथुरा के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि रात लगभग 4 बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर एक दुखद घटना हुई थी. इसमें रोडवेज बस सहित आठ बसें पूरी तरीके से जल गई. उन्होंने बताया कि जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. दुर्घटना में कुल 13 लोगों की मौत हुई है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं, अन्य यात्रियों को उनके गंतव्यों तक भेजने के लिए व्यवस्था जा रही है. डीएम ने बताया कि मृतकों में तीन बॉडी की पहचान हो गई है. वहीं, कुछ बॉडी जली हुई अवस्था में मिली हैं. उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है.

शवों की पहचान के लिए डीएनए प्रिजर्व किया -एसएसपी

वहीं, मथुरा के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि घटनी के बाद  मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. कुछ डेड बॉडीज मिली थी उनको पोस्टमार्टम हाउस में भेजा गया है. कुछ लोगों को उपचार के लिए भेजा गया है  उन्होंने बताया कि शवों की पहचान के लिए डीएनए प्रिजर्व किया जा रहा है. बस में कौन कौन लोग सवार थे उन सब की एक सूची तैयार करके सभी से संपर्क स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: घने कोहरे के कारण मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर 8 बसें और 3 कारें आपस में भिड़ीं, 4 की मौत, 25 घायल, देखें Photos

    follow google news