12 फीट लंबे किंग कोबरा ने रेस्क्यू टीम पर किया अचानक हमला, सामने आया खौफनाक VIDEO

King Cobra Viral Video: देहरादून के भाऊवाला में एक घर की चारदीवारी की झाड़ियों में अचानक निकले 12 फीट लंबे किंग कोबरा ने रेस्क्यू टीम पर हमला कर दिया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

King Cobra Viral Video
King Cobra Viral Video

न्यूज तक

31 Aug 2025 (अपडेटेड: 31 Aug 2025, 07:11 PM)

follow google news

King Cobra Viral Video: देहरादून के भाऊवाला में एक घर की दीवार पर 12 फीट लंबा किंग कोबरा के दिखने से हड़कंप मच गया. इस दौरान सांप को देखने के लिए लोग घरों से बाहर आ गए. आनन-फानन में वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. वहीं, इस बीच किसी ने किंग कोबरा का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  

Read more!

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और किंग कोबरा का रेस्क्यू शुरू किया. लेकिन घनी झाड़ियों के बीच छिपे किंग कोबरा को जैसे ही वनकर्मियों बाहर निकालने की कोशिश की तो किंग कोबरा ने उन पर फन उठाकर हमला कर दिया. किंग कोबरा ऐसा बार बार करता रहा. गनीमत रही कि रेस्क्यूकर्मी बाल-बाल बच गया और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

झाड़ियों में लिपटा दिखा किंग कोबरा

दरअसल ये पूरा मामला झाझरा रेंज के भाऊवाला गांव का है. यहां एक घर लोग रोजाना की तरह अपना काम कर रहे थे. इसी दौरान परिवार के एक सदस्य की नजर चारदीवारी पर झाड़ियों में लिपटे एक विशालकाय किंग कोबरा पर पड़ी. इसके बाद उन्होंन वन विभाग की टीम को सूचना दी.

यहां देखें किंग कोबरा की वायरल वीडियो

कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा में आया

इस दौरान वन विभाग की टीम को कोबरा को रेस्क्यू करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इसके बाद आखिरकार टीम ने विशाल किंग कोबरा पर काबू पा लिया. इसके बाद सांप को सुरक्षित उसके प्राकृतिक आवास में वापस छोड़ दिया गया.

रेस्क्यू टीम के मेंबर ने क्या कहा

वहीं, रेस्क्यू टीम के मेंबर आदिल मिर्जा ने बताया कि रेस्क्यू किए गए किंग कोबरा की लंबाई 12 फीट से भी अधिक थी. उन्होंने बताया कि यह किंग कोबरा छोटे-मोटे सांपों की तलाश में जंगल से आबादी वाले इलाके में आ गया था.

ये भी पढ़ें: बागेश्वर: नाला पार करते समय फिसले BJP विधायक, SDRF ने बचाया, वीडियो हुआ वायरल

    follow google news