Saweety Boora controversy: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित हरियाणा की रहने वाली स्वीटी बूरा और स्थानीय लोगाें के बीच बहसबाजी के तीन वीडियो साेशल मीडियो पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. आरोप है कि सड़क पर स्वीटी ने एक स्थानीय युवक के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया. यहां विवाद की जड़ कोई बड़ी रंजिश नहीं, सड़क पर फैलाई गई गंदगी बताई जा रही है. दावा है कि इसी को टोकना युवक को भारी पड़ गया.यह मामला अल्मोड़ा के टैक्सी स्टैंड का है. अब इस घटना के तीन वीडियो सामने आए हैं. इसमें गाली गलौज और हाथापाई होते हुए दिखाई दे रही है. आखिर क्या है ये पूरा मामला, क्यों ये मामला थप्पड़ और मोबाइल छीनने तक पहुंच गया. चलिए जानते हैं इस विवाद की पूरी इनसाइड स्टोरी.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार हरियाणा की रहने वाली बॉक्सर स्वीटी बूरा 26 जनवरी को अपने कुछ साथियों के साथ अल्मोड़ा घूमने आई थीं. आरोप है कि इस दौरान उन्होंने अपनी कार से शराब की बोतलें और अन्य कूड़ा सड़क पर फेंक दिया. स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया तो बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि हाथापाई की नौबत आ गई. आरोप है कि इसी दौरान स्वीटी बूरा ने एक स्थानीय युवक को थप्पड़ मार दिया. घटना के तीन अलग अलग वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
स्वीटी व्यक्ति ने युवक को जड़ा थप्पड़
घटना से जुड़ा पहला वीडियाे 36 सेकेंड का है. इसमें स्वीटी बूरा और उनके साथ एक महिला नजर आ रही है. वीडियो में स्वीटी एक शख्स से बहस करती नजर आ रही हैं. इस बीच व्यक्ति दूसरी महिला से कुछ कहता है तो तभी वो उसके हाथ को झटक देती हैं. वीडियो में गहमा गहमी के बीच स्वीटी व्यक्ति को पीछे धकेलती हुई दिख रही हैं. इसके बाद वे उंगली दिखाकर व्यक्ति को चेतावनी दे रही हैं. इस दौरान बहसबाजी के बीच अचानक स्वीटी व्यक्ति को एक थप्पड़ मार देती हैं. घटना के बाद पास में खड़ा एक पुलिसकर्मी आता है और बीच बचाव करने लगता है.
दूसरे वीडियो में कूड़ा उठाने को कहा जा रहा है
मामले से जुड़ा दूसरा वीडियो 16 सेकेंड है. इसमें एक युवक घटना का वीडियो बनाता हुआ नजर आ रहा है. इस बीच स्वीटी उसका मोबाइल छीनने की कोशिश करती हैं. वीडियो में ये आवाज सुनाई दे रही है कि क्यों बदतमीजी कर रहा है. आप कूड़ा उठाओ, आराम से बोल, आराम से बोल. तभी एक युवक बोल रहा है लेडीज है तो कुछ नहीं बोल रहा इसको देख लो.
तीसरे वीडियो में हो रही है गाली गलौज
वहीं तीसरा वीडियो 2 मिनट 36 सेकेंड का है. इसमें स्वीटी कुछ युवकों के साथ बहस करती दिख हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में पीछे से आवाज आ रही है कि आप गलत कर रहे हैं. दिक्कत मत लो, सब कैमरे में रिकॉर्ड हो रहा है. इस बीच एक महिला कहती है कि हम पुलिस से ही हैं. इस पर सामने वाला व्यक्ति कहता है कि आप चाहे पुलिस से हो, किसी चीज से हो. बहस करने वाला युवक कहता है कि यहां पर कूड़ा फैलाते हैं, फिर दादागिरी दिखाते हैं. इसी बीच पीछे से एक युवक गाली देने लगता है. इसके बाद स्वीटी भी अपने फोन से वीडियो बनाने लगती हैं. इसके बाद स्वीटी के साथ आया एक युवक उन्हें गाड़ी के अंदर ले जाता है. पीछे से युवक कहते हैं कि हरियाणा में हम भी रहे हैं, अब सारा हिसाब हरियाणा में ही होगा.
पीड़ित ने थाने में दी तहरीर
पीड़ित हिमांशु पांडे ने अल्मोड़ा थाने में दी गई तहरीर में बताया कि 26 जनवरी को दोपहर करीब 3 बजे HR 21 Q 6722 नंबर की गाड़ी से आए पर्यटक टैक्सी स्टैंड तिराहे पर कूड़ेदान में कूड़ा न डालकर सड़क पर फेंक रहे थे. जब उन्होंने इसका विरोध किया और कूड़ा कूड़ेदान में डालने को कहा. इस दौरान उनके साथ गाली गलौज और हाथापाई की गई. हिमांशु का आरोप है कि वीडियो बनाने पर उनका मोबाइल छीन लिया गया. इससे उनका फोन क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही महिलाओं ने खुद को प्रशासन से जुड़ा बताकर धमकी भी दी. अब फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और वायरल वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
कौन हैं बॉक्सर स्वीटी बूरा?
स्वीटी बूरा हरियाणा के हिसार जिले के घिराय गांव की रहने वाली हैं और पेशे एक बॉक्सर हैं. स्वीटी ने मेहनत और जुनून के दम पर खेल जगत में अपनी खास पहचान बनाई है. उनका जन्म एक किसान परिवार में हुआ है. वे कम उम्र में ही स्वीटी ने खेल को अपना लक्ष्य बना लिया था. इसमें उन्हें परिवार का पूरा सहयोग मिला. देश के साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई पदक जीत चुकी हैं. स्वीटी बूरा ने साल 2022 में भारतीय कबड्डी टीम के स्टार खिलाड़ी और रोहतक निवासी दीपक हुड्डा से विवाह किया.
यह भी पढ़ें: टाईगर...टाईगर...सफारी के दौरान दिखा बाघ तो पीछे दौड़ाई जिप्सियां, वीडियो वायरल हुआ तो DFO ने लिया बड़ा एक्शन
ADVERTISEMENT

