एंजेल चकमा की हत्या पर राहुल गांधी का आया बयान-'बोले नफरत का अपराध', CM धामी ने मृतक के परिवार को जारी आर्थिक मदद

Dehradun Angel Chakma Case: देहरादून में कथित नस्लीय हिंसा का शिकार हुए त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की मौत ने देशभर में आक्रोश पैदा कर दिया है. राहुल गांधी और किरेन रिजिजू समेत कई नेताओं के बयान सामने आए हैं. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीड़ित पिता से बात की और आर्थिक सहायता की पहली किश्त जारी की है.

Dehradun Angel Chakma Case
Dehradun Angel Chakma Case

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Angel Chakma Death Case: उत्तराखंड के देहरादून जिले के सेलाकुई में कथित नस्लीय हिंसा का शिकार हुए त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की 17 दिन बाद अस्पताल में मौत हो गई. चकमा देहरादून में अपने भाई के साथ पढ़ाई कर रहा थे. चकमा की मौत के बाद से अब पूर्वोत्तर के छात्रों में आक्रोश है. वहीं, मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग नजर बनाए हुए है. इस बीच अब चकमा की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें न्याय दिलाने के लिए आंदोलन शुरू हो गया है. कांग्रेस सहित बीजेपी के कई नेताओं ने भी इस घटना को लेकर बयान जारी किया है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का भी इस मामले में बयान आया है.वहीं, सोमवार को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी एंजेल चकमा के पिता तरुण प्रसाद चकमा से बात की. इसके साथ ही सीएम ने परिवार के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की और इसकी पहली किश्त जारी कर दी.

Read more!

राहुल गांधी ने क्या कहा?

ऐंजल चकमा की मौत राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि देहरादून में एंजेल चकमा और उनके भाई माइकल के साथ जो हुआ, वह एक भयानक नफरत का अपराध है. उन्होंने कहा कि नफरत रातों-रात पैदा नहीं होती. सालों से इसे रोज बढ़ावा दिया जा रहा है-खासकर हमारे युवाओं को जहरीले कंटेंट और गैर-जिम्मेदार कहानियों के जरिए. राहुल ने कहा कि सत्ताधारी BJP के नफरत फैलाने वाले नेताओं द्वारा इसे नॉर्मल बनाया जा रहा है. भारत सम्मान और एकता पर बना है, डर और गाली-गलौज पर नहीं.

उन्होंने कहा कि हम प्यार और विविधता का देश हैं. हमें एक ऐसा मरा हुआ समाज नहीं बनना चाहिए जो अपने साथी भारतीयों को निशाना बनते हुए देखे और चुप रहे. हमें सोचना चाहिए और सामना करना चाहिए कि हम अपने देश को क्या बनने दे रहे हैं. मेरी संवेदनाएं चकमा परिवार और त्रिपुरा और नॉर्थ ईस्ट के लोगों के साथ हैं. हमें आपको अपना साथी भारतीय भाई-बहन कहने पर गर्व है.

ये पढ़ें: कौन हैं ऐंजल चकमा, जिसकी देहरादून में मौत होने के बाद परिवार वालों से CM धामी को करनी पड़ी बात

भेदभाव रोकने के लिए एक साथ आवाज उठानी होगी किरन-रिजूजू

देहरादून में त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की मौत के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का भी बयान सानने आया. उन्होंने कहा कि "एंजेल चकमा का बेरहमी से किया गया मर्डर एक बहुत ही दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. पूरे देश को मिलकर नॉर्थ ईस्ट या भारत के किसी भी इलाके के लोगों के खिलाफ भेदभाव रोकने के लिए एक साथ आवाज उठानी चाहिए. सिर्फ निंदा करना काफी नहीं है. नागरिकों और सरकारों को मिलकर और भी बहुत कुछ करना होगा"

सीएम पुष्कर सिंह धामी जारी की मदद की पहली किश्त

वहीं, इस बीच अब उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी एंजेल चकमा के पिता तरुण प्रसाद चकमा को आर्थिक सहायता का ऐलान किया है. इसके तहत सरकार ने 4 लाख 12 हजार 5 सौ की पहली किश्त के जारी कर दी  है. इस रकम को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 एवं नागरिक अधिकार सरंक्षण अधिनियम-1955 के तहत मंजूर किया गया.

 

आपको बता दें कि साेमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एंजेल चकमा के पिता तरुण प्रसाद चकमा से फोन पर बात की थी. सीएम ने  एंजेल की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए कहा था कि इस मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. जबकि एक अन्य आरोपी पर ईनाम घोषित करते हुए उसे भी गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस घटना पर वे व्यक्तिगत तौर पर दुखी हैं. इस स्थिति में परिवार के दुख को समझ सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार दोषियों को कड़ी सजा दिलाएगी.

ये भी पढ़ें: कौन हैं ऐंजल चकमा, जिसकी देहरादून में मौत होने के बाद परिवार वालों से CM धामी को करनी पड़ी बात

    follow google news