अंकिता भंडारी केस के ‘VIP’ के नाम लेने वाली उर्मिला सनावर की बढ़ी मुश्किलें, SIT करेगी उनके खिलाफ दर्ज मामलों की जांच

Ankita Bhandari case: उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित वीआईपी के नाम का खुलासा करने का दावा करने वाली उर्मिला सनावर की मुश्किलें बढ़ गई हैं. हरिद्वार पुलिस ने उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों की जांच के लिए SIT टीम का गठन किया है.

Ankita Bhandari case
Ankita Bhandari case

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Ankita Bhandari murder case: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी मर्डर केस में कथित तौर पर एक 'वीआईपी' के नाम को सार्वजनिक करने का दावा करने वाली उर्मिला सनावर के खिलाफ दर्ज मामले की जांच के लिए बड़ा कदम उठाया है. हरिद्वार पुलिस ने सोमवार को उर्मिला के पर दर्ज कई मामलों की जांच के लिए SIT का गठन किया है. हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि उर्मिला सनावर के खिलाफ दर्ज शिकायतों की निष्पक्ष जांच करने के लिए SIT बनाई गई है. एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह की अगुवाई में बनी इस सात सदस्यीय टीम में रानीपुर, ज्वालापुर, बहादराबाद और झबरेड़ा के थाना प्रभारियों को शामिल किया गया है. इन्हें जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं.

Read more!

सुरेश राठौर की दूसरी पत्नी हाेने का दावा करती है उर्मिला

उर्मिला सनावर हरिद्वार के ज्वालापुर सीट से पूर्व विधायक सुरेश राठौर की दूसरी पत्नी हाेने का दावा करती हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कई ऑडियो और वीडियो क्लिप शेयर किए थे. इनमें उन्होंने अंकिता भंडारी मामले के 'वीआईपी' को लेकर गंभीर दावे किए थे. इससे राज्य के सियासी गलियारों में भारी हंगामा खड़ा हो गया था. इन्हीं गतिविधियों के आधार पर उन पर जिले के अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज हुए हैं.

पत्नी ने पुलिस को लेटर लिखकर बताया जान का खतरा

इस बीच  सुरेश राठौर की पत्नी रविंदर कौर ने ज्वालापुर पुलिस को लेटर लिखकर उर्मिला सनावर से अपने पति की जान को खतरा बताया था. उन्होंने पत्र में कहा था  कि उनके यानी सुरेश राठौर अनुसूचित जाति समुदाय से हैं और लंबे समय से रविदास संप्रदाय का प्रचार कर रहे हैं. इस लेटर में रविंदर कौर ने अपने पति के लिए सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने इस लेटर की कॉपी मुख्यमंत्री, राज्य के गृह सचिव और गढ़वाल के पुलिस महानिरीक्षक को भी भेजी हैं.

वहीं, दूसरी ओर निष्कासित बीजेपी विधायक सुरेश राठौर खुद भी कानूनी घेरे में हैं. उनके खिलाफ भी ज्वालापुर थाने में एक अलग मामला दर्ज है. पुलिस के दो बार पूछताछ के लिए बुलाने के बावजूद राठौर नहीं पहुंचे. हालांकि बाद में उनकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि वो शहर से बाहर हैं. इसके बाद पुलिस ने उन्हें एक हफ्ते का समय दिया.

ये भी पढ़ें: अंकिता भंडारी केस में नाम आने के बाद भाजपा नेता दुष्यंत गौतम का आया पहला रिएक्शन, बोले- '...संन्यास ले लूंगा'

    follow google news