Bageshwar MLA Viral Video: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जनजीवन मुश्किल में डाल दिया है. इस बीच शुक्रवार को बागेश्वर जिले के कपकोट के पौंसारी गांव में बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचा दी. इस दौरान कई घर इसकी चपेट में आ गए और कई मकानों में मलबा घुस गया. इसी बीच कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे तो एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
ADVERTISEMENT
दरअसल, विधायक का गनर गधेरा (बरसाती नाले) पार करते समय फिसलकर तेज धारा में बहने लगा.लेकिन मौके पर मौजूद SDRF के जवानों ने वक्त रहते उसे बचा लिया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नुकसान का जायजा लेने जा रहे गांव
बताया जा रहा कि पौसरी गांव में बादल फटने के बाद इलाके के विधायक सुरेश गड़िया नुकसान का जायजा लेने जा रहे थे. इस दरौन उन्हें घटनास्थल तक पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. इस बीच जब पौंसारी गांव और घटनास्थल के बीच बहने वाले गधेरे के पास पहुंचे तो उस दौरान बहाव काफी तेज था.
विधायक के डगमगाए कदम, वीडियो वायरल
ऐसे में विधायक को SDRF के जवानों की मदद से रस्सी के सहारे से गधेरा पार करवाया गया. वीडियो में दिख रहा है कि गदेरे में पानी का बहाव इतना तेज है कि विधायक के कदम डगमगा गए और उनका संतुलन बिगड़ गया. वहीं इस बीच उनका गनर भी फिसलकर तेज धारा में कुछ आगे तक बह गया.
यहां देखें वायरल वीडियो
मोबाइल फोन और गनर की कार्बाइन बही
इस दौरान माैके पर तैनात SDRF के जवान तुरंत हरकत में आए और जवान को बचा कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया. हालांकि इस दौरन विधायक का मोबाइल फोन और गनर की कार्बाइन गन पानी के तेज बहाव में बह गई. बता दें कि पैंसारी में प्रशासन और SDRF की टीमें लगातार राहत और बचाव काम में जुटी हुई हैं.
ADVERTISEMENT