UCC लागू होते ही दूसरी शादी कर फंसे पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर? पार्टी ने थमाया नोटिस

Suresh Rathore News: हरिद्वार के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की दूसरी शादी के खुलासे ने उत्तराखंड की सियासत में हलचल मचा दी है. उनके खिलाफ अब यूनिफॉर्म सिविल कोड के तहत कार्रवाई की मांग की जा रही है.

Suresh Rathore News
भाजपा नेता सुरेश राठौर की दूसरी शादी ने मचाया सियासी तूफान

न्यूज तक

30 Jun 2025 (अपडेटेड: 30 Jun 2025, 04:05 PM)

follow google news

Read more!

Suresh Rathore News: उत्तराखंड की सियासत में इन दिनों भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश राठौर ने हलचल मचाई हुई है. मामला उनकी दूसरी शादी से जुड़ा हुआ है. सहारनपुर की अभिनेत्री उर्मिला सनावर के साथ उनके वैवाहिक संबंधों के खुलासे ने न केवल भाजपा की छवि पर सवाल उठाए हैं, बल्कि यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) के लागू होने के बाद इस मामले ने और भी तूल पकड़ लिया है. उनके खिलाफ अब  यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के तहत कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है. वहीं, इस विवाद ने सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के बीच तीखी बयानबाजी शुरू कर दी है.

भाजपा ने जारी किया नोटिस

सुरेश राठौर द्वारा दूसरी शादी की सार्वजनिक घोषणा के बाद भाजपा ने तत्काल कार्रवाई की. पार्टी ने उन्हें अनुशासनहीनता और संगठन की छवि खराब करने का दोषी मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया. राठौर को सात दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है. 

UCC के तहत उठे सवाल

उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने के बाद यह मामला और गंभीर हो गया है. UCC के अनुसार, एक पत्नी के रहते दूसरी शादी करना गैरकानूनी है. ऐसे में राठौर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है.

कांग्रेस का भाजपा पर हमला

विपक्षी दल कांग्रेस ने इस मामले को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा अपने नेताओं पर UCC के नियम लागू करने में ढिलाई बरत रही है. इस कानून का इस्तेमाल केवल विपक्ष को निशाना बनाने के लिए कर रही है. कांग्रेस ने सवाल उठाया कि अगर कानून सबके लिए समान है तो राठौर पर अब तक कोई कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

राठौर का विवादों से पुराना नाता

सुरेश राठौर का नाम पहली बार विवादों में नहीं आया है. 2017 में ज्वालापुर से विधायक रह चुके राठौर का राजनीतिक करियर कई बार विवादों की भेंट चढ़ा है. 2021 में एक महिला भाजपा कार्यकर्ता ने उन पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद 2024 में उनके खिलाफ दहेज उत्पीड़न और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ. अब दूसरी शादी का विवाद उनके राजनीतिक भविष्य पर सवालिया निशान लगा रहा है. 

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कुदरत का कहर: मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का रेड अलर्ट, रोकी गई चार धाम यात्रा

    follow google newsfollow whatsapp