Chardham Yatra 2025: चारधाम यात्रा जाने से पहले कर लें ये काम, वरना नहीं मिलेगी एंट्री

Chardham Yatra 2025: चारधाम यात्रा 2025 (बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री) से पहले ई-पंजीकरण अनिवार्य है. उत्तराखंड सरकार द्वारा लागू इस नियम के तहत बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी यात्री को यात्रा की अनुमति नहीं मिलेगी.

NewsTak

न्यूज तक

• 08:27 PM • 24 May 2025

follow google news

Chardham Yatra 2025: अगर आप इस साल चारधाम यात्रा (बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री) पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो एक जरूरी बात जान लीजिए की उत्तराखंड सरकार ने ई-पंजीकरण को अनिवार्य कर दिया है. अब बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी यात्री को धामों में एंट्री नहीं मिलेगी. यह कदम श्रद्धालुओं की सुरक्षा, ट्रैकिंग और भीड़ प्रबंधन को बेहतर करने के लिए उठाया गया है.

Read more!

ई-पंजीकरण क्यों जरूरी है?

हर साल लाखों श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर पहुंचते हैं. इस दौरान कई बार भारी भीड़, मौसम संबंधी आपात स्थिति और स्वास्थ्य समस्याओं से निपटना मुश्किल हो जाता है. ई-पंजीकरण से प्रशासन को यह पता चलता है कि किस धाम में कितने यात्री मौजूद हैं, जिससे रेस्क्यू, स्वास्थ्य सुविधाएं और व्यवस्था बेहतर बनाई जा सकती है.

कैसे करें चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन?

चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. आप इसे दो तरीकों से कर सकते हैं:

  • वेबसाइट के जरिए: उत्तराखंड सरकार की वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाएं. नाम, यात्रा की तारीख, आधार नंबर और मोबाइल भरें. रजिस्ट्रेशन के बाद एक QR कोड मिलेगा जिसे यात्रा के दौरान दिखाना जरूरी है.
  • मोबाइल ऐप के जरिए: "Tourist Care Uttarakhand" ऐप डाउनलोड करें (Android/iOS). इसमें भी वही सुविधाएं हैं जैसे QR कोड, यात्रा अपडेट और अलर्ट्स.

रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

चारधाम यात्रा पर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है, और इसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है. सबसे पहले यात्री के पास आधार कार्ड या कोई अन्य वैध पहचान पत्र (ID Proof) होना चाहिए, जिससे उनकी पहचान सुनिश्चित की जा सके. इसके अलावा, एक सक्रिय मोबाइल नंबर जरूरी है क्योंकि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान मोबाइल पर OTP (वन टाइम पासवर्ड) भेजा जाता है, जिससे पहचान सत्यापित होती है. साथ ही, आपको अपनी यात्रा की तिथि और आप कौन से धाम की यात्रा कर रहे हैं, इसकी जानकारी भी देनी होगी. इन जानकारियों के आधार पर आपका रजिस्ट्रेशन पूरा होता है और आपको एक QR कोड मिलता है, जो यात्रा के दौरान हर चेकिंग प्वाइंट पर दिखाना अनिवार्य होता है.

ये भी पढ़ें: Char Dham Yatra 2025: चार धाम यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, जानिए अब तक किस धाम में पहुंचे सबसे ज्यादा श्रद्धालु

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 

  • ऊपर दिए गए पोर्टल या ऐप पर जाएं (https://registrationandtouristcare.uk.gov.in)
  • "Register/Login" पर क्लिक करें
  • अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP वेरिफाई करें
  • नाम, पता, पहचान पत्र, यात्रा तिथि, और धाम चुनें
  • सभी यात्रियों की जानकारी भरें (यदि ग्रुप में यात्रा है)
  • रजिस्ट्रेशन पूरी होने पर यात्रा पास (QR Code के साथ) डाउनलोड करें

यही यात्रा पास चेकपोस्ट और धामों में एंट्री के समय दिखाना अनिवार्य है.

रजिस्ट्रेशन में आ रही समस्या और समाधान

OTP नहीं आ रहा मोबाइल नेटवर्क चेक करें, दोबारा ट्राय करें या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें
वेबसाइट स्लो है ऑफ-पीक समय (सुबह 6 से 9 या रात 9 के बाद) में रजिस्ट्रेशन करें
QR कोड डाउनलोड नहीं हो रहा पोर्टल में लॉगइन कर "My Bookings" सेक्शन में जाएं

ध्यान देने वाली बातें

चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. सबसे पहले, एक मोबाइल नंबर से अधिकतम 6 यात्रियों का ही पंजीकरण किया जा सकता है, इसलिए यदि ग्रुप बड़ा है तो अतिरिक्त नंबरों की व्यवस्था करनी होगी. दूसरी बात, रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपनी यात्रा की तिथि में एक बार बदलाव कर सकते हैं, लेकिन बार-बार परिवर्तन की अनुमति नहीं है, इसलिए तारीख सोच-समझकर तय करें. तीसरी और सबसे अहम बात यह है कि हर धाम के लिए अलग-अलग पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है. एक ही कॉम्बो पास से बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री, सभी चार धाम की यात्रा कवर हो जाती है. इससे यात्रियों को बार-बार रजिस्ट्रेशन की झंझट से राहत मिलती है.

यह खबर भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण घट गए चारधाम यात्रियों की संख्या, ये आंकड़े है चौंकाने वाले

    follow google newsfollow whatsapp