हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक रोंगटे खड़े करने देने वाला मामला सामने आया है. मशहूर पर्यटन नगरी डलहौजी में सड़क पर खड़ी एक ट्रैवलर अचानक पीछे की और चलने लगी, जिससे की वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. गाड़ी के पीछे लुढ़कने के वक्त उसके अंदर मौजूद टूरिस्ट जान बचाने के लिए गेट की ओर भागे और ट्रैवलर से कूद गए. गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी जान-माल की हानि नहीं हुई है. इस पूरी घटना का वीडियो वहां पास लगे CCTV में कैद हो गया जो कि फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
टूरिस्टों ने कूद कर बचाई जान
यह मामला बीते कल यानी 17 दिसंबर का बताया जा रहा है. यहां कुछ टूरिस्ट एक ट्रैवलर गाड़ी में बैठकर घूमने आए थे. तभी वहां एक जगह पर टूरिस्ट उतरकर फोटो खींच रहे थे. इस दौरान ड्राइवर भी गाड़ी से नीचे उतर गया था. जब वहां सब का काम हो गया तो सभी टूरिस्ट ट्रैवलर में वापस बैठने लगे.
इसी दौरान गाड़ी अचानक से पीछे की ओर लुढ़की और बिना ड्राइवर के ही पीछे की ओर चलने लगी. इसे देख अंदर बैठे टूरिस्ट घबरा गए और चलती ट्रैवलर से बाहर कूदने लगे. गनीमत यह रही की गाड़ी पीछे खाई में जाने से पहले ही एक पेड़ से टकरा गई और वहीं रुक गई.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
यह पूरी घटना वहां पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. 52 सेकेंड के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक ट्रैवलर धीरे-धीरे पीछे की ओर आ रही हैं और कुछ लोग सामने से दौड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं. ट्रैवलर को पीछे आते देख अंदर बैठी कुछ लड़कियां शुरुआत में ही खुद जाती है. इसमें से 3 तीन कूदने के वक्त रोड पर ही गिर जाती है, जबकि कुछ लड़कियां अभी भी ट्रैवलर के अंदर ही दिख रही है. फिर गाड़ी पीछे जाने की ओर में एक पेड़ से टकराती और मुड़ जाती है.
इस क्रम में भी 2 लड़कियां गाड़ी से बाहर गिरती हुई दिखाई दे रही है. वहीं गाड़ी के फंसने के बाद एक और लड़की गाड़ी से बाहर निकलती है और बाहर मौजूद लोगों की मदद से सुरक्षित सड़क पर आ जाती है. वहीं स्थिति को देखते हुए वहां लोग नीचे पड़ी लड़कियों को बचाने के लिए जाते है. मिली जानकारी के मुताबिक किसी भी जान-माल की हानि नहीं हुई, लेकिन कुछ को चोटें आई है.
यहां देखें वायरल वीडियो
इनपुट- विशाल आनंद
यह खबर भी पढ़ें: पहले मुक्के, फिर लातों की बरसात! देहरादून में बीच सड़क युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
ADVERTISEMENT

