पहले मुक्के, फिर लातों की बरसात! देहरादून में बीच सड़क युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र के बिंदाल इलाके में बीच सड़क एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं, अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

देहरादून में युवक को बेरहमी से पीटा
देहरादून में युवक को बेरहमी से पीटा

सागर शर्मा

follow google news

Dehradun crime news: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीच सड़क मारपीट की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जो जिले की शांति व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बनती जा रही हैं. ताजा मामला देहरादून का है. यहां बीच सड़क एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना के सामने आने के बाद शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं.

Read more!

बताया जा रहा है कि यह घटना देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र के बिंदाल इलाके की है. वायरल वीडियो में हमलावर बेखौफ नजर आ रहे हैं और खुलेआम युवक की पिटाई करते दिख रहे हैं. गौरतलब है कि ये कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी राजधानी देहरादून में सड़क पर मारपीट के कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिससे शहर की कानून-व्यवस्था को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है.

क्या है मामला?

दरअसल, देहरादून के बिंदाल इलाके में बीच सड़क मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि काली जैकेट पहना एक युवक दूसरे युवक पर लगातार मुक्कों की बरसात कर रहा है. इस दौरान सड़क से कई वाहन गुजरते रहते हैं, लेकिन हमलावर बेखौफ होकर युवक को पीटता रहता है.

वीडियो में आगे दिखता है कि काली जैकेट पहना युवक पीड़ित को खींचते हुए बीच सड़क तक ले जाता है और फिर उसे जमीन पर गिराकर लातों से बेरहमी से पीटता है. कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. स्थानीय लोगों के बीच-बचाव की कोशिश के बाद किसी तरह मामला शांत होता है.

यहां देखें घटना का वीडियो

पुलिस जांच में जुटी

वहीं, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है. देहरादून पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए वायरल फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है. एसएसपी देहरादून ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है. लेकिन वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है की पहचान होते ही उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

लोगों में फैली दहशत

वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं कि अपराधियों के मन से कानून का डर क्यों खत्म होता जा रहा है. वहीं, इस घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोगों को कहना है कि पुलिस जल्द आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करें. 

ये भी पढ़ें: प्राइवेट स्कूल में बच्चों से कलमा पढ़वाने का वीडियो वायरल, हिंदू संगठनों ने मचाया हंगामा, शिक्षा विभाग ने लिए एक्शन

    follow google news