Dehradun crime news: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक अस्पताल से शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां CMI हॉस्पिटल में ड्यूटी पर तैनात एक नर्स के साथ मरीज के तीमारदार पर छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार करने का आराेप लगा है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें नर्स आरोपी अधेड़ व्यक्ति की पिटाई करती नजर आ रही है. वीडियो में आरोपी बार-बार माफी मांगता दिख रहा है. अब नर्स ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज करवा दी है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
पीड़िता ने बताया कि 16 अक्टूबर 2025 की रात को अस्पताल में नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर तैनात थी. इसी दौरान करीब रात 1:30 बजे रमेश सिंह नामक एक मरीज का अटेंडेंट उसके पास आया और एक कागज लेकर मरीज के बेड के पास चला गया. पीड़िता के अनुसार, इसके बाद आरोपी ने मरीज की शिकायत के बहाने उसे अपने पास बुलाया और कागज में पैसे रखकर देने की कोशिश करते हुए अभद्र बातें की. नर्स ने आरोप लगाया कि आरोपी यहीं नहीं रुका उसने सभी मरीजों और उनके तीमारदारों को नींद का इंजेक्शन देने की बात कही. आरोपी रमेश सिंह ने यहां तक कहा कि वो ये इंजेक्शन बाहर से खुद लाकर देगा. साथ ही आरोपी ने अपनी मरीज सास को इंजेक्शन देकर रास्ते से हटा देने की बात भी कही.
नर्सें की पिटाई, वायरल हुआ वीडियो
पीड़िता ने बताया कि जब उसने पूरी घटना की जानकारी अन्य स्टाफ को दी तो सभी नर्सें और कर्मचारी मौके पर इकट्ठा हो गए. उन्होंने आरोपी की पुलिस में शिकायत दर्ज करने की बात कही. लेकिन इसी बीच भी आरोपी रमेश अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. इसके बाद पीड़ित नर्सों ने एकजुट होकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पिटाई के दौरान आरोपी बार-बार माफी मांगते हुए नर्सों से अपनी गलती के लिए रहम की भीख मांग रहा है.
पुलिस ने क्या बताया
वहीं मामले में पीड़िता ने डालनवाल थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच चौकी प्रभारी रीना वर्मा को सौंपी दी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी: रेस्टोरेंट में युवक पर लगा थूककर रोटी बनाने का आरोप, मामले में पुलिस ने लिया ये बड़ा एक्शन
ADVERTISEMENT